अब नहीं खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे, खून की जांच से ही लग जाएगा अल्जाइमर का पता

By भाषा | Updated: December 10, 2018 13:19 IST2018-12-10T13:19:00+5:302018-12-10T13:19:00+5:30

अमेरिका के बर्मिंघम एडं विमन्स हॉस्पिटल के अनुसंधानकर्ता ऐसा खून की ऐसी जांच की विधि विकसित करने की दिशा में काम कर रहे हैं जो इस कष्टदाई प्रक्रिया का स्थान ले सके। 

blood test to detect alzheimer :Research | अब नहीं खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे, खून की जांच से ही लग जाएगा अल्जाइमर का पता

अब नहीं खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे, खून की जांच से ही लग जाएगा अल्जाइमर का पता

वैज्ञानिकों ने खून की एक ऐसी जांच विकसित की है जिससे भूलने की बीमारी अल्जाइमर के बारे में सटीक पता लगाया जा सकता है और यहां तक कि अल्जाइमर के लक्षण सामने आने से पहले ही किसी मनुष्य में इसके होने की आशंका के बार में भी मालुम किया जा सकता है।

दरअसल अभी अल्जाइमर बीमारी के बारे में मस्तिष्क के स्कैन और सेरीब्रोस्पाइनल तरल के परीक्षण से पता चलाया जाता है। यह तरल मेरूदंड में सूई डाल कर निकाला जाता है। 

यह प्रक्रिया खर्चीली है लेकिन यह रोगी की हालत के बारे में सटीक जानकारी देती है।

अमेरिका के बर्मिंघम एडं विमन्स हॉस्पिटल के अनुसंधानकर्ता ऐसा खून की ऐसी जांच की विधि विकसित करने की दिशा में काम कर रहे हैं जो इस कष्टदाई प्रक्रिया का स्थान ले सके। 

अस्पताल से डोमिनिक वाल्श ने कहा, ‘‘अल्जाइमर की बीमारी के लिए रक्त परीक्षण आसानी से और अनेक बार दफ्तर के प्राइमरी केयर में ही किया जा सकता है। इसके लिए अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे परीक्षण को और लोगों पर कर उसे सत्यापित करन की जरूरत है लेकिन शुरूआत में लोगों के दो समूह पर परीक्षण में जैसे नतीजे आए हैं वैसे और नतीजे आते हैं तो यह एक अहम उपल्ब्धि साबित होगी।

Web Title: blood test to detect alzheimer :Research

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे