कोरोना मरीजों पर black fungus रोग की काली छाया, आंखों की रोशनी छीन रहा, जानें बीमारी की 8 बड़ी बातें

By उस्मान | Updated: May 11, 2021 09:00 IST2021-05-11T08:59:36+5:302021-05-11T09:00:22+5:30

कोरोना से ठीक हुए मरीजों में बढ़ रहा है इस खतरनाक बीमारी का खतरा

Black fungus or Mucormycosis symptoms in Hindi: 8 facts about Mucormycosis or black fungus, symptoms, risk factors, treatment and prevention tips in Hindi | कोरोना मरीजों पर black fungus रोग की काली छाया, आंखों की रोशनी छीन रहा, जानें बीमारी की 8 बड़ी बातें

ब्लैक फंगस

Highlightsकोरोना से ठीक हुए मरीजों में बढ़ रहा है इस खतरनाक बीमारी का खतराकई शहरों में बढ़ने लगे हैं मामलेडायबिटीज के मरीजों को इसका अधिक खतरा

कोरोना वायरस के ठीक हुए मरीजों में फंगल इन्फेक्शन 'ब्लैक फंगस' (Black fungus) का खतरा बढ़ने लगा है. मेडिकल भाषा में इसे Mucormycosis कहा जाता है. बताया जा रहा है कि यह मरीजों में अंधेपन की वजह बन रहा है. साथ ही कई समस्याओं को जन्म दे रहा है. देश कई कई शहरों में इसके मामले बढ़ने लगे हैं. हम आपको इस बीमारी से जुड़ी कुछ बातें बता रहे है जिनसे आपको इसे समझने, बचाव और इलाज में मदद मिल सकती है. 

1) इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कहा है कि कोरोना के मरीज, डायबिटीज के मरीज और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों में अगर साइनस, दर्द या चेहरे के एक तरफ नाक की रुकावट और सिर के एक हिस्से में दर्द हो रहा है, तो उन्हें सतर्क हो जाना चाहिए. इसके अलावा दांत और मसूड़ों में सूजन या सुन्नता, दांत दर्द और दांतों का ढीला होना जैसे लक्षणों को नजरअंदाज न करें।

2) इस बीमारी के कारण नाक पर कालापन या मलिनकिरण हो सकता है, धुंधली या दोहरी दृष्टि, सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ और खून खांसी हो सकती है. इस बीमारी का खतरा खासकर डायबिटीज के मरीजों को अधिक है. 

3) आईसीएमआर ने कहा कि कोविड -19 के ऐसे रोगी फंगल संक्रमण के लिए अतिसंवेदनशील हैं, जिन्होंने अपने वायरस उपचार के दौरान स्टेरॉयड का उपयोग किया था, और जो लंबे समय तक अस्पताल में रहे थे।
 
4) मीडिया रपटों के अनुसार, महाराष्ट्र कई जिलों, मुंबई और गुजरात के कई शहरों में इसके मामले देखने को मिले हैं. आईसीएमआर की एक वैज्ञानिक अपर्णा मुखर्जी ने कहा हिया कि इससे घबराने की कोई बात नहीं है, लेकिन आपको सलाह लेनी होगी कि आपको कब क्या करना है।

5) चंडीगढ़ में सेंटर ऑफ एडवांस रिसर्च इन मेडिकल माइकोलॉजी के प्रमुख अरुणालोक चक्रवर्ती ने कहा कि कोरोना से पहले भी यह रोग अधिकांश देशों की तुलना में भारत में अधिक आम था, खासकर डायबिटीज के मरीजों में।

6) मुंबई के फोर्टिस अस्पताल में ऑप्टोलॉमी के प्रमुख पी सुरेश ने कहा कि उनके अस्पताल ने पिछले दो हफ्तों में कम से कम 10 ऐसे रोगियों का इलाज किया है. उन्होंने कहा कि कुछ की मृत्यु हो गई थी और कुछ की आंखों की रोशनी चली गई थी।

7) स्वास्थ्य मंत्रालय ने संक्रमण के इलाज के तरीके के बारे में एक सलाह जारी की। अहमदाबाद स्थित संक्रामक रोग विशेषज्ञ अतुल पटेल ने बताया कि कोरोना के रोगियों में ठीक होने के बाद इसके मामले लगभग चार से पांच गुना अधिक हैं। 

8) राज्य के अस्पतालों के आंकड़ों के अनुसार, गुजरात के चार शहरों में अब तक कुछ 300 मामले सामने आए हैं. राज्य ने सरकारी अस्पतालों को ब्लैक फंगस से संक्रमित रोगियों के लिए अलग से उपचार वार्ड स्थापित करने का आदेश दिया। 

Web Title: Black fungus or Mucormycosis symptoms in Hindi: 8 facts about Mucormycosis or black fungus, symptoms, risk factors, treatment and prevention tips in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे