बर्ड फ्लू के डर से नहीं खा रहे चिकन-अंडे ? खाएं ये 6 चीजें, इनमें हैं चिकन और अंडे से ज्यादा प्रोटीन

By उस्मान | Updated: January 21, 2021 11:24 IST2021-01-21T11:20:45+5:302021-01-21T11:24:34+5:30

प्रोटीन से भरपूर खाद्य पदार्थ : शरीर में प्रोटीन की कमी पूरी करने के लिए खाएं ये शाकाहारी चीजें

Bird flu outbreak: 8 high protein-rich food veg, protein rich food rather than chicken or egg, diet tips during bird flu in Hindi | बर्ड फ्लू के डर से नहीं खा रहे चिकन-अंडे ? खाएं ये 6 चीजें, इनमें हैं चिकन और अंडे से ज्यादा प्रोटीन

डाइट टिप्स

Highlightsबर्ड फ्लू संकट में चिकन और अंडे से बनी दूरीप्रोटीन के लिए कई विकल्प मौजूदकई शाकाहारी चीजों में प्रोटीन की मात्रा अधिक

देश में कोरोना वायरस महामारी के बीच बर्ड फ्लू का भी संकट जारी है। बीमारी के डर से अधिकतर लोगों ने चिकन और अंडे खाने छोड़ दिए हैं। जाहिर है इन दोनों चीजें प्रोटीन का बेहतर स्रोत हैं। इससे सबसे ज्यादा नुकसान नॉन-वेजिटेरियन लोगों को हुआ है। 

याद रखें कि प्रोटीन शरीर के बेहतर विकास के लिए बहुत जरूरी है।अगर आप नॉन-वेजिटेरियन हैं तो आपको प्रोटीन को लेकर चिंता करने की की जरूरत नहीं है. हम आपको रोजाना खाई जाने वाली कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं जिनमें चिकन और अंडे के बराबर प्रोटीन पाया जाता है। 

रोजाना कितने प्रोटीन की जरूरत ?

शरीर के बेहतर कामकाज और मांसपेशियों के निर्माण के लिए प्रोटीन की बहुत जरूरत होती है। पुरुषो को रोजाना 56 ग्राम और महिलाओ को 46 ग्राम प्रोटीन की जरूरत होती है। 

शरीर के लिए प्रोटीन क्यों जरूरी ?

प्रोटीन कई तरह से स्वास्थ्य में सुधार करता है जैसे की मांसपेशियों को मजबूत बनाकर शरीर को ताकत देता है, पेट की चर्बी कम करता है, ब्लड प्रेशर कंट्रोल करता है और डायबिटीज से भी बचाता है। 

ओट्स
ओट्स का सेवन पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ रहा है और इसकी सबसे बड़ी वजह है इसमें प्रोटीन की भरपूर मात्रा ये सिर्फ प्रोटीन ही नहीं बल्कि हेल्दी फाइबर, मैग्नीशियम, मैगनीज, थियामिन, विटामिन बी1 और कई अन्य के पोषक तत्वों का भंडार है। आधा कप कच्चे जौ में 13 ग्राम प्रोटीन होता है जिसमें 303 कैलरीज होती है।

The 13 Best Breakfast Habits to Lose 10 Pounds | Eat This Not That

पनीर
पनीर एक प्रकार से बहुत कम मात्रा में फैट और कैलोरी होती है लेकिन इसमें बहुत प्रोटीन होता है। इसके अलावा ये कैल्शियम, फास्फोरस, सेलेनियम विटामिन बी 12, राइबोफ्लेविन और विभिन्न अन्य पोषक तत्वों से भरा होता है। एक कप 226 ग्राम पनीर में 194 कैलरी के साथ 27 ग्राम प्रोटीन तक हो सकता है।

ग्रीक योगर्ट
ग्रीक योगर्ट एक दही का प्रकार है ये स्वादिस्ट होता है और इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते है।नॉन फैट ग्रीक योगर्ट में 48 प्रतिशत प्रोटीन होता है। आप मान के चलिए 170 ग्राम में 17 ग्राम प्रोटीन होता है। जिसमे केवल 100 केलोरीज होती है तो ये बहुत ही बेहतरीन आप्शन प्रोटीन के लिए।

Greek Yoghurt Recipe: How to make Greek yoghurt at home

 

ब्रॉकली
ब्रॉकली एक एसी स्वास्थ्य सब्जी है जो विटामिन सी, विटामिन के, फाइबर और प्रोटीन से भरी हुई है। ब्रॉक्ली विभिन्न बायोएक्टिव पोषक तत्वों का भी भंडार है जो कैंसर से बचाने में मदद करते हैं। इसमें अन्य सब्जियों की तुलना में प्रोटीन में बहुत अधिक मात्रा पाई जाती है यानी कि 96 ग्राम कटी हुई ब्रॉक्ली में 3 ग्राम प्रोटीन हो सकता है। जिसमें केवल 31कैलोरी मात्रा होती है।

क्विनोआ
क्विनोआ के बिज़ वर्तमान में दुनिया के सबसे लोकप्रिय सुपर फूड्स में से एक है। ये कई विटामिन, खनीज और फाइबर के मुख्य स्रोत है और एंटीऑक्सीडेंट का भंडार है इनके अंदर। एक कप पके हुए क्विनोआ में 185 ग्राम में 22 ग्राम कैलरी की साथ 8 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है।

Quinoa: Nutrition, health benefits, and dietary tips

मूंगफली
इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। 100 मूंगफली में 24 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है जबकि 100 ग्राम चिकन में केवल 15 से 16 ग्राम प्रोटीन ही पाया जाता है। आप अब कम्पेयर कर लीजिए मांस ज्यादा ताकतवर है या मूंगफली।

पनीर
पनीर खाने से भी शरीर को भरपूर मात्रा में प्रोटीन मिलता हैं। 100 ग्राम पनीर में 35 से 40 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है जो चिकन से कई गुना ज्यादा फायदेमंद होता है।

बादाम
सुबह खाली पेट दूध के साथ बादाम का सेवन करने से शरीर को भरपूर मात्रा में प्रोटीन और अन्य कई पोषक तत्व मिलते हैं जो शरीर को ताकतवर बनाते है।

Web Title: Bird flu outbreak: 8 high protein-rich food veg, protein rich food rather than chicken or egg, diet tips during bird flu in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे