दिल्ली स्टेट कैंसर हॉस्पिटल में दिल्ली के मरीजों को इलाज में 80 फीसदी आरक्षण

By उस्मान | Published: August 30, 2018 12:17 PM2018-08-30T12:17:08+5:302018-08-30T12:17:08+5:30

दिल्ली के अस्पतालों में बाहरी मरीजों के दबाव को देखते हुए यह फैसला किया गया है। सरकार के इस फैसले से दिल्ली वालों को भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Arvind Kejriwal announce 80 percent reservation for Delhiites in Delhi State Cancer Institute | दिल्ली स्टेट कैंसर हॉस्पिटल में दिल्ली के मरीजों को इलाज में 80 फीसदी आरक्षण

फोटो- सोशल मीडिया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित 'दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट (DSCI) में दिल्ली के लोगों के लिए 80 फीसदी बेड सुविधाएं रिजर्व होंगी। यहां शहर के लोगों को कैंसर के इलाज के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।   

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली स्थित दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में 24 सेमी प्राइवेट बेड और कंप्यूटराइज्ड बीपी व प्लस रिकॉर्डिंग सिस्टम का उद्धाटन किया। यह सुविधा आम लोगों के लिए फ्री होगी। 


अभी दिल्ली के मरीजों के लिए 40 फीसद बेड आरक्षित थी। केजरीवाल में कहा कि एक ऐसी पॉलिसी बनाई जा रही है, जिसके तहत दिल्ली के कैंसर मरीजों के लिए सुविधाएं रिजर्व रखी जाएगी। दिल्ली के अस्पतालों में बाहरी मरीजों के दबाव को देखते हुए यह फैसला किया गया है। सरकार के इस फैसले से दिल्ली वालों को भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा।

केजरीवाल ने दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ अस्पताल में दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान के एक नए प्राइवेट वार्ड का उद्घाटन करने के बाद यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि अस्पताल के लिए 6.4 एकड़ अतिरिक्त जमीन भी स्वीकृत की जाएगी। 

Web Title: Arvind Kejriwal announce 80 percent reservation for Delhiites in Delhi State Cancer Institute

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे