27000 से अधिक मेडिकल कैंप, 6 करोड़ लोगों का इलाज, मिला सम्मान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 2, 2025 20:05 IST2025-08-02T18:58:16+5:302025-08-02T20:05:18+5:30

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस मिशन में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं कि देश को टीबी मुक्त बनाना है.

anil kapoor donates rs 75 lakhs hiv patients Doctor Dharmendra Kumar GJEPC HIV AIDS RESEARCH social media salam | 27000 से अधिक मेडिकल कैंप, 6 करोड़ लोगों का इलाज, मिला सम्मान

सांकेतिक फोटो

Highlightsहजारों व्हील चेयर बांटी जाती है.सैकड़ों डॉक्टर्स अपना योगदान देते हैं.

मुम्बईः दुनिया भर में कई लोग दान देने में आगे हैं। बॉलीवुड सिने स्टार भी पीछे नहीं रहते। जीजेईपीसी एवं बॉलीवुड  स्टार अनिल कपूर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी भी बखूबी निभाते हैं और मदद करने मे आगे बढ़ते हैं. जी जे ई पी सी इंडिया एवं दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर को 75 लाख रुपये का डोनेशन दिया. 31 जुलाई 2025 को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर बीकेसी बांद्रा मुंबई में हुए भव्य समारोह में जीजेईपीसी के अध्यक्ष किरीट भंसाली, वॉयस चेयरमैन शौनक पारीख, पूर्व पुलिस कमिश्नर मुंबई विवेक फणसालकर और ग्लोबल जीजेईपीसी में उपस्थित अन्य गणमान्य हस्तियों ने गिनीज बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर आर के एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर को दुनिया के सबसे बड़े मुफ्त जनरल मेडिकल कैंप के लिए वर्ष का बेस्ट एनजीओ चुना और संस्था को 75 लाख का चेक सौंपा. अनिल कपूर का डाक्टर धर्मेंद्र कुमार ने दिल से आभार जताया.

उल्लेखनीय है कि आर के एचआइवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर' व "डॉक्टर 365" द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में वर्षा से लगातार बड़े मेडिकल कैम्प लगाये जा रहे हैं जिसमें लाखों लोग लाभ लेते हैं. फ्री हेल्थ चेकअप, फ्री आँखों की जांच, मुफ्त सभी प्रकार की दवाइयां और मुफ्त चश्मे का वितरण किया जाता है. इसके अलावा हजारों व्हील चेयर बांटी जाती है.

मेडिकल कैंप मे सैकड़ों डॉक्टर्स अपना योगदान देते हैं. टीबी के मरीजों को न्यूट्रिशन किट दिया जाता है. आर के एचआइवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस मिशन में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं कि देश को टीबी मुक्त बनाना है. डॉ धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में समस्त भारत मे शिविर कराए जा रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि आर के एचआइवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर'  का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज है. आर के एचआइवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर सबसे ज्यादा मेडिकल कैम्प लगवाने के लिए जाना जाता है। इस संस्था के द्वारा अब तक करोड़ों लोग लाभान्वित हो चुके हैं।

आर के एचआइवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के द्वारा गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार में चिकित्सा शिविर, स्वास्थ्य जांच और दवा वितरण की गई। आरके एचआईवी एवं एड्स रिसर्च एवं केयर सेंटर की स्थापना 2004 में हुई थी और जिसका मुख्यालय मुंबई में है.

यह एक राष्ट्रीय एनजीओ है जो एचआईवी/एड्स जागरूकता, रोकथाम, उपचार, टीबी नियंत्रण, कैंसर जांच और मोबाइल चिकित्सा में शामिल है। आज तक, संस्था ने पूरे भारत में 27,000 से अधिक चिकित्सा शिविर आयोजित किए हैं और अपने मोबाइल मेडिकल वैन नेटवर्क के माध्यम से वंचित क्षेत्रों में लाखों लोगों को देखभाल प्रदान की है।

अपने व्यापक मोबाइल मेडिकल यूनिट नेटवर्क, जागरूकता अभियानों और सार्वजनिक स्वास्थ्य निकायों के साथ गठजोड़ के माध्यम से शहरी और ग्रामीण भारत में हाशिए पर रहने वाली आबादी को लगातार महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान की है। पिछले दो दशकों में, संस्था के मिशन ने लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया है।

6 करोड़ से अधिक लाभार्थियों तक पहुँच, मुफ़्त दवाओं के माध्यम से ₹1,500 करोड़ से अधिक मूल्य के लाभ वितरित, 1.5 करोड़ से अधिक जोड़ी चश्मे वितरित, दिव्यांगजनों को 34 लाख से अधिक व्हीलचेयर प्रदान की गईं, 1.2 करोड़ से अधिक टीबी निदान परीक्षण किए गए,

1.17 लाख से अधिक टीबी उपचार और पोषण किट वितरित किए गए, 7,80,000 से अधिक एनीमिया और सिकल सेल रोगियों का उपचार, 4,20,000 से अधिक सर्वाइकल कैंसर रोगियों की जाँच और उपचार, 2 करोड़ से अधिक निःशुल्क एचआईवी/एड्स जागरूकता सत्र आयोजित, 1 करोड़ से अधिक निःशुल्क चिकित्सा जाँच और निदान प्रदान किए गए.

ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा तक पहुँच बढ़ाने के लिए कई राज्य सरकारों के साथ सहयोग किए गए. मोबाइल चिकित्सा इकाइयों का एक व्यापक नेटवर्क संचालित करती है, जो देश के दूर भागों में पहुँच को सक्षम बनाती है। Doctor 365 और R K HIV AIDS RESEARCH AMD CARE CENTRE के  चेयरमैन डॉक्टर धर्मेंद कुमार का कहना है कि " Doctor 365 का एक ही नारा स्वस्थ हो भारत देश हमारा "

Web Title: anil kapoor donates rs 75 lakhs hiv patients Doctor Dharmendra Kumar GJEPC HIV AIDS RESEARCH social media salam

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे