सबसे अच्छा टीका कौन सा है Covishield, Covaxin या Sputnik V ? जानिये एम्स निदेशक ने क्या कहा

By उस्मान | Published: June 11, 2021 12:06 PM2021-06-11T12:06:21+5:302021-06-11T12:06:21+5:30

भारत में फिलहाल दो वैक्सीन लग रही है और तीसरी वैक्सीन भी शुरू होने वाली है

AIIMS director Randeep Guleria tell, Which is more effective covid-19 vaccine? Covishield, Covaxin or Sputnik V | सबसे अच्छा टीका कौन सा है Covishield, Covaxin या Sputnik V ? जानिये एम्स निदेशक ने क्या कहा

कोरोना वायरस वैक्सीन

Highlightsभारत में फिलहाल दो वैक्सीन लग रही है और तीसरी वैक्सीन भी शुरू होने वाली है जानिये इन तीनों में से कौन सी वैक्सीन है ज्यादा प्रभावीकोरोना का प्रकोप धीमा लेकिन मौत का आंकड़ा बढ़ा

क्या आप इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि कौन सा टीका सबसे अच्छा है और कौन सा टीका लगवाना चाहिए ? इस तरह के सवालों को लेकर नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल एम्स निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने हाल ही में अपना मत रखा। चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है। 

रणदीप गुलेरिया के अनुसार, अब तक उपलब्ध आंकड़े स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि सभी टीकों कोवैक्सिन, कोविशील्ड या स्पुतनिक-वी की प्रभावकारिता कमोबेश समकक्ष है। उन्होंने कहा कि जिसको जो टीका मिल रहा है, उसे लगवा लेना चाहिए।

कोवैक्सिन, कोविशील्ड या स्पुतनिक-वी की कीमत

सरकार ने देश में वर्तमान में निजी असपतालों के लिए मूल्य निर्धारित किये हैं। आपको प्राइवेट अस्पतालों में कोविशील्ड ₹780, कोवैक्सिन ₹1,410 और स्पुतनिक वी ₹1,145 प्रति खुराक में मिल सकती है।

कोरोना की दूसरी लहर में दो लाख से अधिक मौत

भारत में कोविड -19 महामारी की विनाशकारी दूसरी लहर में मौत का आंकड़ा 2 लाख को पार कर गया है। देश में 1 मार्च (दूसरी लहर की शुरुआत के बाद) से अब तक 2.05 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है। कुल मिलाकर देश में अब तक 3,63,079 लोगों की मौत हो गई है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आंकड़े से पता चलता है कि देश में दूसरी लहर में हर दिन औसतन 2,000 से अधिक मौत हुई हैं। दूसरी लहर में कोविड की मृत्यु का लगभग 57% है। 

नए मामलों में कमी
भारत में लगातार चौथे दिन 24 घंटे में कोविड-19 के एक लाख से कम 91,702 नए मामले सामने आए, जिससे देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,92,74,823 हो गई है। नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर भी कम होकर 4.49 प्रतिशत हो गई है।

अब तक 3.63 लाख लोगों की मौत
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में 3,403 और लोगों की वायरस के संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,63,079 हो गई। उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 11,21,671 हो गई है, जो कुल मामलों का 3.83 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 46,281 की कमी आई है।

नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 4.49 प्रतिशत 
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 37,42,42,384 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 20,44,131 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई। नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 4.49 प्रतिशत है। पिछले 18 दिन से संक्रमण की दैनिक दर 10 प्रतिशत से कम बनी हुई है। वहीं, संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 5.14 प्रतिशत हो गई है। 

ठीक होने की राष्ट्रीय दर भी बढ़कर 94.93 प्रतिशत 
देश में अभी तक कुल 2,77,90,073 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर भी बढ़कर 94.93 प्रतिशत हो गई है। कोविड-19 से मत्यु दर 1.24 प्रतिशत है।

Web Title: AIIMS director Randeep Guleria tell, Which is more effective covid-19 vaccine? Covishield, Covaxin or Sputnik V

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे