HIV/AIDS treatment: चीन में एचआईवी की दवा का परीक्षण शुरू, जल्द हो सकेगा एड्स के मरीजों का इलाज

By उस्मान | Published: July 24, 2019 11:53 AM2019-07-24T11:53:15+5:302019-07-24T12:25:46+5:30

एचआईवी के लिए आज तक कोई इलाज नहीं है। शोधकर्ताओं का मानना है कि गर परीक्षण सफल हुआ तो भविष्य में एचआईवी का इलाज शुरू हो सकेगा।

aids hiv treatment: China to start testing of Vaccine that will cure HIV aids, know hiv aids causes, symptoms, prevention in Hindi | HIV/AIDS treatment: चीन में एचआईवी की दवा का परीक्षण शुरू, जल्द हो सकेगा एड्स के मरीजों का इलाज

फोटो- पिक्साबे

चीन एचआईवी के इलाज के लिए जल्द ही दवा का का परीक्षण शुरू करेगा। एचआईवी के लिए आज तक कोई इलाज नहीं है। चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CCDCP) ने साल 2007 में पहली बार इस दवा का एचआईवी वायरस से लोगों को बचाने के लिए परीक्षण किया था। इस दवा का नाम डीएनए-आरटीवी (DNA-rTV) है। जल्द ही इस दवा का दूसरा परीक्षण शुरू होगा। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, दुनियाभर में करीब 36.9 मिलियन लोग एचआईवी वायरस से पीड़ित हैं। आपको जानकार हैरानी होगी कि सिर्फ भारत में 2.1 मिलियन से अधिक लोग इस वायरस का शिकार हैं। भारत को दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा एचआईवी महामारी वाला देश माना जाता है। 

हालांकि एचआईवी उपचार के लिए कई देशों में रिसर्च जारी है। अमेरिका में, समलैंगिक पुरुषों और ट्रांस लोगों के लिए एक टीका पर ट्रायल चल रहा है, जबकि यूनिवर्सिटी ऑफ नेब्रास्का मेडिकल सेंटर (UNMC) ने एचआईवी के लिए एक आशाजनक इलाज का दावा किया है। उनकी सफलता इस महीने की शुरुआत में हुई जब चूहों को दिए गए उपचार ने एचआईवी संक्रमण को खत्म कर दिया।

शोधकर्ताओं का मानना है कि गर परीक्षण सफल हुआ तो भविष्य में एचआईवी का इलाज शुरू हो सकेगा। उन्होंने कहा है कि दवा जे परीक्षण का दूसरा चरण 2021 में पूरा हो जाएगा और तीसरा चरण उसी साल आखिरी में शुरू हो जाएगा।  

अमेरिका में वैज्ञानिकों ने पहली बार चूहों में किया एचआईवी का सफल इलाज
हाल ही में अमेरिका की टेंपल यूनिवर्सिटी व यूनिवर्सिटी ऑफ नेब्रास्का मेडिकल सेंटर के शोधकर्ताओं ने की है। उन्होंने जिनोम एडिटिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके कुछ संक्रमित चूहों के डीएनए से इस वायरस को पूरी तरह निकालने में सफलता हासिल की है। 

शोधकर्ताओं ने 23 चूहों पर यह प्रयोग किया था, उनमें से नौ एचआईवी वायरस से पूरी तरह मुक्त हो चुके थे। उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि एचआईवी वायरस को पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है। यह प्रयोग दो प्रयोगशालाओं में पांच साल तक किया गया।

English summary :
According to the World Health Organization (WHO), around 36.9 million people worldwide suffer from HIV virus. You must be surprised that more than 2.1 million people in India are victims of this virus. India is considered to be the third largest HIV epidemic country in the world.


Web Title: aids hiv treatment: China to start testing of Vaccine that will cure HIV aids, know hiv aids causes, symptoms, prevention in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे