लाइव न्यूज़ :

10 में से 6 भारतीय कर रहे है कोरोना के बूस्टर डोज से परहेज, इस कारण नहीं लेना चा रहे है कोविड का टीका- पढ़ें चौंकाने वाली रिपोर्ट

By आजाद खान | Updated: December 24, 2022 19:11 IST

आपको बता दें कि चीन में कोरोना के केस काफी बढ़े है जिससे हजारों लोगों के मरने की खबर सामने आई है। ऐसे में यह कहा जा रहा है कि चीन में ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट बीएफ.7 फैला हुआ है जिससे काफी लोगों की जान जा रही है।

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना के बूस्टर डोज को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 65 फीसदी लोग बूस्टर डोज से परहेज कर रहे है। यही नहीं इसमें यह भी खुलासा हुआ है कि 9 फीसदी लोग ऐसे है जो कोविड का एक भी शॉट अभी तक नहीं लिए है।

नई दिल्ली: गुरुवार को हुए एक सर्वेक्षण में यह खुलासा हुआ है कि 10 में से छह भारतीय कोरोना वैक्सीन के बूस्टर खुराक लेना नहीं चाहते है और वे ऐसा करने से हिचकिचा रहे है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह कहा जा रहा है कि युवाओं में दिल के दौरे के मामले बढ़े है। 

यही नहीं इस सर्वेक्षण में कई और खुलासे भी हुए है जैसे देश की अच्छी आबादी ने अभी तक कोरोना के बूस्टर खुराक को नहीं लिया है और न ही इनके द्वारा इसे लेने की योजना बनाई जा रही है। वहीं इस सर्वेक्षण में यह भी दावा किया गया है कि देश में अभी भी नौ फीसदी लोग है जो आजतक कोरोना का टीका नहीं लिया है। 

क्या हुआ खुलासा

स्थानीय सोशल कम्युनिटी एंगेजमेंट प्लेटफॉर्म लोकल सर्कल्स के अनुसार, भारत के 10 में से छह यानी 64 फीसदी लोग ऐसे है जो कोविड के बूस्टर खुराक लेने से संकोच कर रेह हैं। यही नहीं सर्वेक्षण में यह भी कहा गया है कि ये लोग इस कारण बूस्टर खुराक नहीं ले रहे है क्योंकि हाल के दिनों में युवाओं में दिल के दौरे बढ़े है। 

इसके अलावा सर्वेक्षण में यह भी कहा गया है कि सर्वेक्षण में पाया गया है कि 53 फीसदी लोग ऐसे है जो अभी तक बूस्टर खुराक नहीं लिया है और न ये लेना चाहते है। यही नहीं 9 फीसदी ने तो अभी तक कोरोना का ही वैक्सीन नहीं लिया है और न इनकी लेने की योजना है। 

सर्वेक्षण के मुताबिक, बूस्टर खुराक लेने के हिचकिचाहट के बीच दो फीसदी ऐसे भी लोग है जो अभी तक इसका विचार नहीं कर पाए है कि उन्हें बूस्टर शॉट लेना चाहिए या नहीं लेना चाहिए। 

क्या है कोरोना का ताजा अपडेट

वहीं अगर बात करेंगे इस सर्वेक्षण का तो इस खुलासे के बाद यह सर्वे इस निष्कर्ष पर आया है कि "परिणाम से लगता है कि जहां 28 प्रतिशत ने टीकाकरण के साथ-साथ बूस्टर शॉट लेने की सावधानी बरती है और 8 प्रतिशत जो अगले 30 दिनों में ऐसा करने की संभावना रखते हैं, उत्तरदाताओं का एक बड़ा 64 प्रतिशत है, जो इस समय बूस्टर या एहतियाती खुराक लेने के प्रति अनिच्छुक हैं।"  

आपको बता दें कि चीन में कोरोना का कहर जारी है और ऐसे में इसे लेकर कोई आंकड़े सामने नहीं आए है कि वहां का क्या ताजा हालात है। सोशल मीडिया और विदेशी मीडिया के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि चीन में कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ.7 के कारण कई लोगों की मौत हो रही है। इस तरह के हालात को देखते हुए भारत ने भी सावधानी बरतनी शुरू कर दी है। 

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाCoronaकोरोना वायरसभारतचीन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत