खाली पड़े स्टेडियमों के सामने, सप्ताहांत की बजाय रोजाना मैच और अनगिनत कोरोना वायरस जांच के साथ स्पेन में फुटबॉल की वापसी होने जा रही है। स्पेनिश लीग तीन महीने बाद इस सप्ताह फिर शुरू हो जायेगी।
कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे बीच में रोक दिया गया था। बुंदेसलीगा के बाद यूरोप में शुरू होने वाली यह दूसरी लीग होगी। प्रीमियर लीग और इटालियन लीग आने वाले समय में शुरू हो जायेंगी। स्पेनिश लीग का पहला मुकाबला सेविला और रीयल बेतिस के बीच होगा।
गत चैम्पियन बार्सीलोना के मैड्रिड से दो अंक अधिक हैं। लीग के 19 जुलाई तक रोज मैच होंगे। हर मैच से पहले सभी खिलाड़ियों और कोचों की जांच की जायेगी।
स्टेडियम फिलहाल खाली है लेकिन लीग ने कहा है कि सत्र के आखिर में दर्शक स्टेडियम में लौट सकते हैं। सरकार धीरे धीरे लॉकडाउन हटा रही है। स्पेन में कोरोना वायरस महामारी से करीब 28000 लोग मारे गए हैं।