छेत्री ने बताई वायरल वीडियो के पीछे की कहानी, कहा- 'समय पर नाश्ता नहीं मिलने से ऐसा होता है'

By भाषा | Updated: June 12, 2018 15:13 IST2018-06-12T13:53:35+5:302018-06-12T15:13:49+5:30

छेत्री पहली बार इस सवाल का जवाब नहीं दे रहे थे लेकिन फिर उन्होंने मजाकिया लहजे में जवाब दिया।

sunil chhetri on viral video says it happens when you do not get breakfast on time | छेत्री ने बताई वायरल वीडियो के पीछे की कहानी, कहा- 'समय पर नाश्ता नहीं मिलने से ऐसा होता है'

सुनील छेत्री

नई दिल्ली, 11 जून: भारतीय फुटबालप्रेमियों से मैदान पर आने का अनुरोध करने वाले सुनील छेत्री के वायरल हुए वीडियो से जज्बात का मानों सैलाब उमड़ पड़ा और लोग बड़ी तादाद में मुंबई में बाकी मैच देखने पहुंचे हालांकि भारतीय कप्तान ने उस वीडियो के पीछे जो कारण बताया, उससे यहां हंसी का फव्वारा फूट गया। 

इंटरकॉन्टिनेंटल कप में मिली खिताबी जीत में आठ गोल करने वाले छेत्री ने मजाकिया लहजे में कहा, 'असल में मेरी उम्र हो चली है। समय पर ब्रेकफास्ट नहीं मिलने से सुबह ऐसे ख्याल आते हैं और फिर आप इस तरह के वीडियो डालते हैं। यदि मेरी पीआर टीम को इसकी भनक भी होती तो वे मुझे ऐसा मैसेज नहीं डालने देते। क्या करें बूढे हो रहे हैं और अब शादी भी हो गई है।' (और पढ़ें- FIFA World Cup 2018: ग्रुप-डी में मेसी के दम पर अर्जेंटीना है 'बिग बॉस', पर ये टीमें भी कम नहीं)

छेत्री पहली बार इस सवाल का जवाब नहीं दे रहे थे लेकिन फिर उन्होंने मजाकिया लहजे में जवाब दिया। उन्होंने हालांकि तुरंत ही संजीदा होते हुए कहा, 'यह मजाक था। मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। मैं यहीं हूं और खेलता रहूंगा।' 

रूस में आगामी विश्व कप के लिये युवा आफिशियल मैच बॉल कैरियर्स ( ओएमबीसी) का प्रायोजन करने वाले किया मोटर्स के एक कार्यक्रम में छेत्री ने कहा कि माता पिता को अपने बच्चों को खेलने के लिये प्रेरित करना चाहिये। उन्होंने कहा, 'मेरे माता पिता ने मेरी काफी हौसलाअफजाई की जब मैं फुटबाल खेलना चाहता था। मेरी मां ने नेपाल की राष्ट्रीय टीम के लिये खेला था और उन्हें पता था कि देश के लिये खेलना क्या होता है।' (और पढ़ें- फीफा वर्ल्ड से जुड़ी सारी खबरें यहां पढ़ें)

Web Title: sunil chhetri on viral video says it happens when you do not get breakfast on time

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे