FIFA World Cup 2018: ग्रुप-डी में मेसी के दम पर अर्जेंटीना है 'बिग बॉस', पर ये टीमें भी कम नहीं

By विनीत कुमार | Published: June 12, 2018 08:02 AM2018-06-12T08:02:53+5:302018-06-12T08:02:53+5:30

ग्रुप-डी में अर्जेंटीना के अलावा क्रोएशिया, आईसलैंड, नाइजीरिया जैसी टीमें हैं।

fifa world cup 2018 russia group d team Argentina Iceland Croatia Nigeria profile analysis | FIFA World Cup 2018: ग्रुप-डी में मेसी के दम पर अर्जेंटीना है 'बिग बॉस', पर ये टीमें भी कम नहीं

Lionel Messi

नई दिल्ली, 12 जून: रूस में शुरू हो रहे फीफा वर्ल्ड 2018 में ऐसे तो सभी आठों ग्रुप अपने आप में दिलचस्प हैं लेकिन ग्रुप-डी पर जरूर करोड़ो फैंस की नजर होगी। इसकी बड़ी वजह अर्जेंटीना और इसके स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी हैं। मेसी की झोली वर्ल्ड कप खिताब से खाली है और इस बार उनकी कोशिश इस कमी को पूरा करने की होगी। ग्रुप-डी में अर्जेंटीना के अलावा क्रोएशिया, आईसलैंड, नाइजीरिया जैसी टीमें हैं। आईए, नजर डालते हैं इस ग्रुप की सभी टीमों और उनके अगले दौर में पहुंचने की संभावनाओं पर- 

अर्जेंटीना: फीफा वर्ल्ड रैंकिंग में 5वें नंबर पर मौजूद इस टीम का सबसे बड़ा चेहरा लियोनेल मेसी हैं। जाहिर है जिस टीम के साथ मेसी जुड़े हैं उसे किसी भी हाल में नकारा नहीं जा सकता। क्लब फुटबॉल में बेहद सफल साबित हुए मेसी के नाम तीन वर्ल्ड कप (2006, 2010 और 2014) में केवल पांच गोल हैं। मेसी के अलावा सर्जियो एग्वेरो और गोंजालो हिगुएन जैसे नाम भी हैं लेकिन ये दोनों पिछले कुछ दिनों में अच्छे फॉर्म में नजर नहीं आए हैं। टीम के कोच 57 साल के जॉर्ज सैंपोली हैं। अर्जेंटीना के लिए अच्छी बात ये है कि ग्रुप स्टेज में उसके सामने बड़े नाम नहीं है और इसलिए टीम को अगले दौर में पहुंचने में ज्यादा परेशानी नहीं होनी चाहिए। हालांकि, इसके बावजूद अर्जेंटीना दूसरे टीमों को हल्के में नहीं ले सकती। (और पढ़ें- FIFA World Cup: फ्रांस की जीत की राह में ये टीम बन सकती हैं रोड़ा, जानिए कैसी ग्रुप-सी की तस्वीर)

आईसलैंड: केवल 330,000 की जनसंख्या वाला ये देश संभवत: वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाला सबसे छोटा देशा होगा। इसके बावजूद आईसलैंड को हल्के में नहीं लिया जा सकता। टीम उलटफेर करने में माहिर है। यूरो-2016 में इंग्लैंड को हरा कर क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने वाली इस टीम ने पिछले साल क्रोएशिया और यूक्रेन जैसी टीमों से पहले वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई करते हुए सभी को चौंका दिया था। टीम के मुख्य खिलाड़ियों में एरॉन गनार्सन और गिल्फी सिगर्डसन जैसे नाम हैं। टीम के कोच हेमिर हैलग्रिमसन हैं जो पेशे से डेंटिस्ट रहे हैं। फीफा रैंकिंग में ये टीम 22वें स्थान पर हैं। 

क्रोएशिया: यह टीम पिछले वर्ल्ड (2014) में प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी। पेपर पर बेहद मजबूत नजर आने वाली इस टीम के सामने इस बार भी पहली बाधा को पार करने की चुनौती होगी। लुका मोड्रिक, मारियो मैंडजुकिक, इवान रैकिटिक और इवान पेरिसिक जैसे कई बड़े नाम इस टीम में हैं। रियाल मेड्रिड के लिए खेलने वाले मोड्रिक के दम पर टीम इस बार कम से कम 1998 वर्ल्ड कप का प्रदर्शन दोहराना चाहेगी। उस वर्ल्ड कप में टीम तीसरे स्थान पर रही थी। टीम के कोच ज्लाटेक डैलिक हैं जिन्होंने क्वॉलिफाइंग चरण में एक मैच बाकी रहते हुए क्रोएशिया की कमान संभाली थी। आखिरकार टीम ग्रीस को हराकर वर्ल्ड कप में पहुंच गई। फीफा रैंकिंग में यह टीम 22वें स्थान पर है। (और पढ़ें- फीफा वर्ल्ड कप 2018: पुर्तगाल का होगा सपना पूरा या स्पेन मारेगा बाजी? ग्रुप-बी की ये है तस्वीर)

नाइजीरिया: फीफा वर्ल्ड रैंकिंग में 48वें नंबर पर काबिज इस टीम के क्वॉलिफाई करने को लेकर भी कई संदेह थे। इसके बावजूद टीम रूस पहुंचने में कामयाब रही है। हाल में इंग्लैंड और चेक गणराज्य के खिलाफ दोस्ताना मैचों में खराब प्रदर्शन को देखते हुए इस टीम पर कई जानकार शायद दांव न लगाए लेकिन ये टीम नॉकआउट में जाने का माद्दा रखती है। इसका एक उदाहरण पिछले साल देखने को मिला जब नाइजीरिया ने अर्जेंटीना को रूस में 4-2 से हराया। दिलचस्प ये भी है कि नाइजीरिया की टीम पिछले 6 में से पांच वर्ल्ड कप में क्वॉलिफाई करने में कामयाब रही है। (फीफा वर्ल्ड कप से जुड़ी सारी खबरें यहां पढ़ें)

Web Title: fifa world cup 2018 russia group d team Argentina Iceland Croatia Nigeria profile analysis

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे