लियोनेल मेसी अर्जेंटीना के पहले विश्व कप क्वॉलिफायर मैच से निलंबित, ये है वजह

By भाषा | Published: July 24, 2019 01:38 PM2019-07-24T13:38:46+5:302019-07-24T13:38:46+5:30

Lionel Messi: स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी को अर्जेंटीना के पहले विश्व कप क्वॉलिफायर मैच से निलंबित कर दिया गया है और साथ ही उन पर 1500 डॉलर का जुर्माना भी लगाया है

Lionel Messi suspended for one game, fined for copa america red card | लियोनेल मेसी अर्जेंटीना के पहले विश्व कप क्वॉलिफायर मैच से निलंबित, ये है वजह

लियोनेल मेसी को एक मैच से सस्पेंड कर दिया गया है

आसुनसियोन (पराग्वे), 24 जुलाई: लियोनेल मेसी को विश्व कप 2022 के लिये अर्जेंटीना के पहले विश्व कप क्वॉलिफायर मैच से निलंबित कर दिया गया है और दक्षिण अमेरिका की फुटबॉल संचालन संस्था ने इसके साथ ही उन पर 1500 डॉलर का जुर्माना भी लगाया है।

दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल परिसंघ (कानमिबोल) ने मंगलवार को अपना फैसला सुनाया। मेसी को कोपा अमेरिका के तीसरे स्थान के लिये चिली के खिलाफ खेले मैच के दौरान लाल कार्ड मिला था।

मेसी खेल के 37वें मिनट में चिली के गैरी मेडल से भिड़ गये थे और इन दोनों को बाहर कर दिया गया था। अर्जेंटीना ने यह मैच 2-1 से जीता था।

दक्षिण अमेरिका में विश्व कप क्वॉलिफाइंग मैच मार्च से शुरू होंगे। फैसले में मेसी के कोपा अमेरिका संगठन पर लगाये गये आरोपों का जिक्र नहीं किया गया है।

मेसी ने चिली के खिलाफ मैच के दौरान उन्हें रेड कार्ड दिखाए जाने के फैसले की कड़ी आलोचना की थी और कहा था कि टूर्नामेंट में भ्रष्टाचार व्याप्त था और इसमें ब्राजील को जिताने के लिये पूरी तैयारियां की गयी थीं। मेसी ने बाद में दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल परिसंघ से माफी मांगी थी। 

Web Title: Lionel Messi suspended for one game, fined for copa america red card

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे