इटली वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे इस महान खिलाड़ी ने फुटबॉल को अलविदा कहा

By भाषा | Published: January 7, 2020 05:03 PM2020-01-07T17:03:48+5:302020-01-07T17:03:48+5:30

Daniele de Rossi: इटली की वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे महान खिलाड़ी डेनियल डि रोसी ने फुटबॉल को अलविदा कह दिया

Italy World Cup winner Daniele de Rossi retires aged 36 | इटली वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे इस महान खिलाड़ी ने फुटबॉल को अलविदा कहा

डेनियल डि रोसी ने इंटरनेशनल फुटबॉल को कहा अलविदा

Highlightsडि रॉस इटली की ओर से 2004 से 2017 के बीच 117 मैच खेलेरॉसी 2006 विश्व कप जीतने वाली इटली की टीम के सदस्य रहे

ब्यूनस आयर्स: इटली के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी डेनियल डि रोसी ने अर्जेन्टीना की दिग्गज टीम बोका जूनियर से जुड़ने के छह महीने के भीतर सोमवार को फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की। डि रोसी ब्यूनर्स आयर्स स्थित टीम की ओर से सिर्फ सात मैचों में खेले और इस दौरान एक गोल किया।

उन्होंने कहा कि पारिवारिक कारणों से उन्हें स्वदेश लौटना होगा। इटली और रोमा के 36 साल के पूर्व मिडफील्डर डि रोसी ने कहा, ‘‘मुझे घर जाना होगा। मैं बोका और फुटबॉल को छोड़ रहा हूं।’’

अर्जेन्टीना में रहने के दौरान डि रोसी को कई चोटों का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने जोर देते हुए कहा कि उन्हें कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने परिवार और अपनी बेटी के करीब रहने की जरूरत महसूस हुई क्योंकि उन्हें उनकी कमी खल रही थी।

डि रोसी 18 साल तक रोमा की ओर से खेले। पिछले सत्र के अंत में वह क्लब से अलग हुए। वह इटली की ओर से 2004 से 2017 के बीच 117 मैच खेले और इस दौरान 2006 विश्व कप जीतने वाली इटली की टीम के सदस्य रहे। 

Web Title: Italy World Cup winner Daniele de Rossi retires aged 36

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे