बेंगलुरू, 10 दिसंबर: बेंगलुरू एफसी की टीम को बेहतर स्थिति में होने के बावजूद रविवार को यहां इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच में 10 खिलाड़ियों के साथ खेली रही मुंबई सिटी एफसी से 1-1 से ड्रॉ खेलने को मजबूर होना पड़ा।
उदांता सिंह ने 23वें मिनट में बेंगलुरू की टीम को बढ़त दिलाई लेकिन मोदोउ सोगो ने 31वें मिनट में स्कोर 1-1 कर दिया। इस ड्रॉ से बेंगलुरू एफसी ने मौजूदा सत्र में अपना अजेय अभियान जारी रखा है जबकि मुंबई की टीम पिछले सात मैचों से अजेय है।