Indian Super League 2023-24: आईएसएल प्लेऑफ, सेमीफाइनल और फाइनल शेड्यूल की घोषणा, यहां देखें डेट

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 11, 2024 04:11 PM2024-04-11T16:11:07+5:302024-04-11T16:13:43+5:30

Indian Super League 2023-24: इंडियन सुपर लीग 2023-24 सत्र का फाइनल चार मई को खेला जाएगा जबकि इस फुटबॉल लीग के प्ले ऑफ मुकाबले 19 अप्रैल से शुरू होंगे।

Indian Super League 2023-24 Playoffs Schedule Knockouts April 19 and 20 Semifinals 1st leg April 23 and 24 Semifinals 2nd leg April 28 and 29 final 4 may | Indian Super League 2023-24: आईएसएल प्लेऑफ, सेमीफाइनल और फाइनल शेड्यूल की घोषणा, यहां देखें डेट

file photo

Highlightsटूर्नामेंट के आयोजकों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।सेमीफाइनल मुकाबले विरोधी के मैदान पर होने वाले मैचों के प्रारूप में खेले जाएंगे।सत्र का फाइनल चार मई को होगा।

Indian Super League 2023-24:इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) ने गुरुवार को 2023-24 सीजन के प्लेऑफ, सेमीफाइनल और फाइनल के शेड्यूल की घोषणा कर दी। मुंबई सिटी एफसी और मोहन बागान सुपर जायंट के बीच कड़ी टक्कर है। लीग के आयोजक फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) ने बताया कि फाइनल स्थल की घोषणा जल्द की जाएगी। आईएसएल ने कहा, ‘सत्र का फाइनल चार मई को होगा। फाइनल जगह बनाने की जंग की शुरुआत 19 अप्रैल को प्ले ऑफ मुकाबलों के साथ होगी। सेमीफाइनल मुकाबले विरोधी के मैदान पर होने वाले मैचों के प्रारूप में खेले जाएंगे।’

प्ले ऑफ का कार्यक्रम इस प्रकार है:

नॉकआउट: 19 और 20 अप्रैल

सेमीफाइनल (पहला चरण): 23 और 24 अप्रैल

सेमीफाइनल (दूसरा चरण): 28 और 29 अप्रैल

फाइनल: चार मई।

लीग चरण के अंत में शीर्ष दो टीम सेमीफाइनल के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी जबकि तीसरे से छठे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एक चरण का नॉकआउट मुकाबला होगा जिससे सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दो अन्य टीम का फैसला होगा।

प्ले ऑफ में जगह बनाने वाली छह टीम पहले ही तय हो चुकी हैं। मुंबई सिटी एफसी और मोहन बागान लीग विजेता शील्ड जीतने की दौड़ में हैं। चेन्नईयिन एसफसी, ओडिशा एफसी, एफसी गोवा और केरल ब्लास्टर्स एफसी भी प्ले ऑफ में जगह बना चुके हैं।

Web Title: Indian Super League 2023-24 Playoffs Schedule Knockouts April 19 and 20 Semifinals 1st leg April 23 and 24 Semifinals 2nd leg April 28 and 29 final 4 may

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे