इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के फाइनल मुकाबले में एटलेटिको डी कोलकाता (एटीके) ने चेन्नईयन एफसी 3-1 से हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया। ये मैच 14 मार्च को गोवा के फटोर्दा में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में कोरोना वायरस के चलते दर्शकों की गैरमौजूदगी में हुआ।
इसी के साथ एटीके ISL टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने वाली टीम बन गई है। एटीके इससे पहले, 2014 और 2016 में आईएसएल चैंपियन रह चुका है।
फाइनल मैच में एटीके लिए जेवियर हर्नाडीज ने 10वें और 93वें तथा इदु गार्सिया ने 48वें मिनट में गोल किया। चेन्नइयन के लिए नेरीजुस वाल्सकिस ने 69वें मिनट में गोल किया।