गुवाहाटी, 26 अक्टूबर। फारुख चौधरी के दूसरे हाफ के शुरू में किए गए गोल की बदौलत जमशेदपुर एफसी ने गुरुवार को इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के अपने चौथे मैच में मध्यांतर के बाद से 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही मेजबान नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी की टीम को 1-1 की बराबरी पर रोका।
दोनों टीमों का यह चौथा मैच था। इस ड्रॉ से मिले एक अंक की बदौलत नार्थईस्ट की टीम दस टीमों की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। एफसी गोवा सात अंकों और बेहतर गोल अंतर के कारण दूसरे स्थान पर है। बेंगलुरू एफसी के भी सात अंक हैं। जमशेदपुर छह अंकों के साथ चौथे स्थान पर ही बना हुआ है।
मैच का पहला गोल 20वें मिनट में मेजबान कप्तान बाथोलोमेव ओग्बेचे ने किया था। पहली बार आईएसएल में खेल रहे ओग्बेचे का यह पांचवां गोल है।
चेन्नइयन एफसी के खिलाफ सत्र की पहली हैट्रिक लगाने वाले ओग्बेचे अपनी टीम को बढ़त दिलाकर खुश थे लेकिन 49वें मिनट में चौधरी ने पाब्लो मोर्गाडो की मदद से गोल करते हुए स्कोर 1-1 कर दिया।