कोच्चि, 06 नवंबर: बेंगलुरू एफसी ने केरल ब्लास्टर्स के खिलाफ अपने विजयी अभियान बरकार रखते हुए सोमवार को यहां इंडियन सुपर लीग में 2-1 से जीत दर्ज की।
कप्तान सुनील छेत्री ने बेंगलुरू की टीम की ओर से 17वें मिनट में पहला गोल दागा। केरल ने स्लाविसा स्टोयानोविच के 30वें मिनट में पेनल्टी किक पर दागे गोल से बराबरी हासिल की।