नई दिल्ली, 30 सितंबर: पूर्व चैम्पियन एटीके को इंडियन सुपर लीग फुटबाल के पांचवें सत्र के पहले मैच में दो बार की उपविजेता केरला ब्लास्टर्स ने 2-0 से हराया। कोलकाता के सॉल्ट लेकर स्टेडिटम में शनिवार को खेले गये इस मैच में केरल की टीम के लिये पोपलैटनिक और स्लाविसिया स्टोजानोविच ने दूसरे हाफ में गोल किये ।
केरला ब्लास्टर्स की एटीके पर यह दूसरी और 2014 के बाद पहली जीत है। मैच का पहला गोल 77वें मिनट में पोपलैटनिक ने दागा। इसके बाद खले खत्म होने से कुछ मिनट पहले 86वें मिनट में स्टोजानोविच ने गोल करते ब्लास्टर्स को निर्णायक बढ़त दिला दी।
करीब 41,202 दर्शकों के बीच खेलते हुए एटीके की टीम के बीच पूरे मैच के दौरान सामंजस्य की कमी दिखी और कई मौकों को भुनाने में नाकाम रहे। दूसरी ओर ब्लास्टर्स ने हर मौके पर बेहतरीन खेल दिखाया और लगातार एटीके को दबाव में रखा।
इससे पहले मैच के पहले हाफ में दोनों टीमें गोलरहित रहीं। आईसीएल-2018 में दूसरा मुकाबला रविवार को मौजूदा चैम्पियन चेन्नईयिन एफसी और बेंगलुरु एफसी के बीच होना है। यह दोनों टीमें पिछले सीजन में फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थीं। यह मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा।
अब एटीके का सामना चार अक्टूबर को नार्थ ईस्ट युनाइटेड एफसी से 4 अक्टूबर को होगा। वहीं, केरला ब्लास्टर्स का सामना मुंबई एफसी से होगा।