लाइव न्यूज़ :

ISL 2018: विएरा ने आखिरी पलों में दागा गोल, दिलाई एटीके को पुणे पर 1-0 से जीत

By भाषा | Updated: November 11, 2018 10:27 IST

ATK vs Pune: इंडियन सुपर लीग में शनिवार को विएरा के आखिरी पलों में दागे गए गोल की मदद से एटीके ने पुणे सिटी एफसी को 1-0 से हरा दिया

Open in App

कोलकाता, 11 नवंबर: गेरसन विएरा के गोल की मदद से दो बार के चैम्पियन एटीके ने शनिवार को विवेकानंद युवा भारती क्रीडांगन में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के मैच में एफसी पुणे सिटी को 1-0 से हराया। 

मैच का एकमात्र गोल विएरा ने 82वें मिनट में किया जिससे एटीके तीन महत्वपूर्ण अंक लेने में भी सफल रही। इससे एटीके ने न सिर्फ पुणे के खिलाफ अपना हार-जीत का रिकॉर्ड बेहतर किया बल्कि एक स्थान के फायदे के साथ 10 टीमों की तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई। पुणे की यह वर्तमान सत्र में पांचवीं हार है और वह 10वें स्थान पर बनी हुई है। उसे अब भी पहली जीत की तलाश है। 

एटीके और पुणे के बीच आईएसएल में यह नौवां मुकाबला था। इससे पहले के आठ मैचों में पांच बार पुणे ने पांच बार जबकि एटीके ने एक बार जीत दर्ज की थी। एटीके ने इस मैच में मार्सेलिन्हो जैसे स्टार की गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए पुणे के गोलपोस्ट पर कई बार हमले किए लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। 

पुणे को निश्चित तौर पर अपने सबसे बड़े स्टार मार्सेलिन्हो की कमी खली, जो लाल कार्ड दिखाए जाने के कारण एक मैच के लिए निलम्बित हैं। मैच का पहला हमला दूसरे ही मिनट में मेजबान टीम ने किया। मार्टिन डियाज के पास पर प्रणय हल्धर ने बॉक्स के अंडर से एक तेजतर्रार शॉट लिया लेकिन पुणे के गोलकीपर कमलजीत सिंह सतर्क थे। 

एटीके के कप्तान लेंजारोते ने 12वें और 18वें मिनट में अच्छे मूव बनाए लेकिन वह कमलजीत को छका नहीं सके। अरिंदम भट्टायार्च ने 20वें मिनट में पुणे का हमला नाकाम किया। पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर पायी और मध्यांतर तक स्कोर गोलरहित बराबरी पर था। 

दूसरे हाफ में एटीके ने 52वें मिनट में एक अच्छा मूव बनाया। लेंजारोते ने एवर्टन सांतोस को एक पास दिया लेकिन वह गोल कर पाते इससे पहले ही गोलकीपर कमलजीत गेंद अपने कब्जे में ले ली। एटीके ने इसके बाद भी लगातार हमला किये और उसे आखिर में 82वें मिनट में बढ़त बनाने का मौका मिला जब वियरा ने जयेश के पास पर हेडर से गोल दागा। 

टॅग्स :आईएसएल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतISL 2024-25: आईएसएल प्लेऑफ कार्यक्रम जारी?, 12 अप्रैल को खेला जाएगा फाइनल, देखें लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीAbhishek Bachchan: फुटबॉल और कबड्डी के बाद क्रिकेट मैदान पर चौके-छक्के जमाएंगे अभिषेक बच्चन?, यूरोपीय टी20 प्रीमियर लीग में सह मालिक बने

भारतGoogle India Search 2024: विनेश फोगट, हार्दिक पांड्या, शशांक सिंह, अभिषेक शर्मा और लक्ष्य सेन सबसे लोकप्रिय, यहां देखिए टॉप-10 रैंकिंग

अन्य खेलIndian Super League 2023-24: आईएसएल प्लेऑफ, सेमीफाइनल और फाइनल शेड्यूल की घोषणा, यहां देखें डेट

अन्य खेलISL 2023-24: जमशेदपुर एफसी को 3-2 से शिकस्त, प्वाइंट टेबल में 42 अंक के साथ तीसरे पायदान पर एफसी गोवा, 14 अप्रैल को चेन्नईयिन एफसी से टक्कर

फुटबॉल अधिक खबरें

फुटबॉलसीरिया ने भारत पर 3-0 की जीत के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल कप 2024 जीता

फुटबॉलFIFA World Cup 2026 schedule: 48 टीम, 104 मैच, तीन देश और 16 शहर, फीफा विश्व कहां देख सकते हैं लाइव, यहां जानिए कब, कहाँ देखना है...

फुटबॉलIndia vs Syria AFC Asian Cup: 1984, 2011 2019 और 2024 नॉकआउट में जगह नहीं बना सका भारत, इंतजार और लंबा, सीरिया से 0- 1 से हारकर भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर

फुटबॉलFIFA World Cup Qualifier: फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर फुटबॉल मैच में कतर की जीत का सिलसिला जारी, भारत को 3-0 से हराया

फुटबॉलक्रिस्टियानो रोनाल्डो सऊदी अरब के क्लब से मिले 1693 करोड़ के ऑफर पर फिर कर सकते हैं विचार, जनवरी में मैनचेस्ट यूनाइटेड छोड़ने की आशंका