कोलकाता, 01 नवंबर: मीकू के शानदार प्रदर्शन की मदद से बेंगलुरु एफसी ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए इंडियन सुपर लीग फुटबॉल (आईएसएल) में एटीके को 2-1 से हराया।
इसके साथ ही बेंगलुरु ने अपराजेय रहने का क्रम बरकरार रखा है और वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। वहीं ये एटीके की तीसरी हार है और वह इस सीजन में सात मैचों में छह अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर हैं।
साल्टलेक स्टेडियम में बुधवार को खेले गए इस मैच में एटीके की शुरूआत अच्छी रही और 14वें मिनट में कोमल थातल ने उसके लिए गोल दागा।
बेंगलुरू के लिये मीकू ने दूसरे हाफ से ठीक पहले 45वें मिनट में बराबरी का गोल किया। दूसरा गोल एरिक पार्तालू ने 47वें मिनट में दागा जिसमें सूत्रधार की भूमिका मीकू की थी ।