मैनचेस्टर यूनाईटेड और इंग्लैंड के डिफेंडर हैरी मैग्वायर के खिलाफ लगे मारपीट और रिश्वत देने के प्रयास के आरोपों की सुनवाई मंगलवार तक स्थगित हो गई है। वह अभियोजक के समक्ष पेश हुए थे।
इंग्लैंड फुटबॉल के सबसे हाई प्रोफाइल खिलाड़ियों में से एक यूनाईटेड के कप्तान मैग्वायर एक वैन में अज्ञात स्थान के लिए निकल गए। उन पर और दो अन्य अभियुक्तों पर माइकोनोस द्वीप पर मारपीट के आरोप लगे हैं।
पुलिस ने जब मारपीट को रोकने का प्रयास किया तो मैग्वायर और एक अन्य अभियुक्त पर आरोप है कि उन्होंने पुलिसकर्मी को रिश्वत देने का प्रयास किया और हाथापाई की। यूनाईटेड के खिलाड़ी यूरोपा लीग सेमीफाइनल में रविवार को सेविला के खिलाफ हार के बाद आफ सत्र के ब्रेक से गुजर रहे हैं।