कोरोना का कहर: फ्रांस में फुटबॉल, रग्बी समेत अन्य खेल आयोजनों पर सितंबर तक रोक

By भाषा | Published: April 29, 2020 06:53 AM2020-04-29T06:53:45+5:302020-04-29T06:53:45+5:30

France: कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे फ्रांस के प्रधानमंत्री एडुअर्ड फिलिफ ने साफ किया है कि देश में सितंबर से पहले फुटबॉल, रग्बी समेत अन्य खेल शुरू नहीं होंगे

French football and other Sports won't start again until September | कोरोना का कहर: फ्रांस में फुटबॉल, रग्बी समेत अन्य खेल आयोजनों पर सितंबर तक रोक

फ्रांस में सितंबर से पहले नहीं शुरू होगा फुटबॉल और अन्य खेलों का आयोजन

Highlightsपेशेवर खेल लीग, विशेष रूप से फुटबॉल फिलहाल फिर से शुरू नही कर सकते है: फ्रांस पीएमबड़ा खेल आयोजन या 5,000 लोगों से अधिक का जमावड़ा करने के लिए स्थानीय पुलिस की अनुमति जरूरी: फ्रांस पीएम

पेरिस: फ्रांस के प्रधानमंत्री एडुअर्ड फिलिप ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 महामारी से जुड़े प्रतिबंधों के कारण देश में सितंबर से पहले फुटबॉल और रग्बी सहित दूसरे पेशेवर खेल लीग शुरू नहीं किये जा सकते है। फिलिप ने फ्रांस में लॉकडाउन (बंदी) को चरणबद्ध तरीके से हटाने की योजना के तहत घोषणा करते हुए कहा कि सितंबर तक ऐसे किसी आयोजन की अनुमति नहीं होगी जहां 5,000 से अधिक लोग इकट्ठा हों।

उनकी इस घोषणा का असर 29 अगस्त से नीस से शुरू होने वाले ‘टूर डी फ्रांस’ पर भी पड़ेगा जहां रेस की शुरुआत और खत्म होने वाली जगह पर बड़ी संख्या में प्रशंसक जमा होते है। फिलिप ने टेलीविजन के द्वारा फ्रांस की संसद को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘2019-2020 के पेशेवर खेल लीग, विशेष रूप से फुटबॉल फिलहाल फिर से शुरू नही कर सकते है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं साफ करना चाहूंगा कि कोई भी बड़ा खेल आयोजन या 5,000 लोगों से अधिक का जमावड़ा करने के लिए स्थानीय पुलिस की अनुमति लेनी होगी।’’ इस घोषणा से फ्रांस की शीर्ष फुटबॉल लीग ‘लीग वन’ को जून में शुरू करने की योजना को झटका लगा है। 

Web Title: French football and other Sports won't start again until September

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे