FIFA World Cup: लाइव कवरेज के दौरान महिला रिपोर्टर को किया किस, विवाद
By विनीत कुमार | Updated: June 20, 2018 15:32 IST2018-06-20T15:04:05+5:302018-06-20T15:32:32+5:30
एक व्यक्ति ने टीवी पर रिपोर्टिंग करने के दौरान न केवल महिला रिपोर्टर को गलत तरीके से छुआ बल्कि जबरन किस भी किया।

Female reporter kissed
सरांस्क (रूस), 20 जून: रूस में जारी फीफा वर्ल्ड कप के खुमार के बीच कुछ फैंस की बदसलूकी और अजीबोगरीब हरकत भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। ऐसा ही कुछ एक महिला रिपोर्टर जुलियेथ गोंजालेज थेरान के साथ हुआ जब एक व्यक्ति ने उन्हें टीवी पर रिपोर्टिंग करने के दौरान न केवल गलत तरीके से छुआ बल्कि जबरन गालों पर किस भी किया। जुलियेथ मूल रूप से कोलंबिया की है और जर्मन न्यूज चैनल 'डच वेले' के लिए काम कर रही हैं।
यह भी पढ़ें- फीफा वर्ल्ड कप: विदेशी फैंस को 'प्यार' की तलाश, रूसी लड़कियों का नंबर लेने की होड़
#RUSIA2018
— DW (Español) (@dw_espanol) June 14, 2018
Comienza el Mundial y nuestra reportera @JULIETHCGT se encuentra demasiado cerca de los hinchas en el corazón de Moscú. [ko] pic.twitter.com/oMkHoUv6jy
महिला रिपोर्टर ने हालांकि इस घटना के दौरान कोई प्रतिक्रिया नहीं जताई लेकिन बाद में सोशल मीडिया पर अपने गुस्से का इजहार किया। जुलियेथ ने इंस्टाग्राम पर इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हमारी भी इज्जत है। हम भी उतने ही पेशेवर हैं। मैं भी फुटबॉल की खुशी में शामिल हूं लेकिन हम सभी को अपने जोश और उत्पीड़न के बीच का फर्क पता होना चाहिए।'
यह भी पढ़ें- फीफा वर्ल्ड कप 2018: पहली जीत की तलाश में स्पेन, ईरानी डिफेंस की आज होगी अग्निपरीक्षा
हालांकि, अब तक इस हरकर को अंजाम देने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। फीफा वर्ल्ड कप का आगाज पिछले ही हफ्ते मॉस्को में हुआ और पूरी दुनिया से बड़ी संख्या में फुटबॉल फैंस रूस पहुंचे हैं।
फीफा वर्ल्ड कप से जुड़ी सारी खबरें यहां पढ़ें