FIFA World Cup: मेक्सिको ने साउथ कोरिया को 2-1 से हराया, प्री-क्वॉर्टर फाइनल की उम्मीद रखी कायम

By सुमित राय | Updated: June 23, 2018 22:34 IST2018-06-23T20:23:11+5:302018-06-23T22:34:44+5:30

FIFA World Cup 2018: साउथ कोरिया और मेक्सिको के बीच खेले गए फीफा वर्ल्ड कप 2018 के ग्रुप ई के मुकाबले का लाइव अपडेट...

FIFA World Cup 2018: South Korea vs Mexico Live Update and Live Score | FIFA World Cup: मेक्सिको ने साउथ कोरिया को 2-1 से हराया, प्री-क्वॉर्टर फाइनल की उम्मीद रखी कायम

FIFA World Cup 2018: South Korea vs Mexico Live Update and Live Score

रोस्तोव-ऑन-डॉन (रूस), 23 जून। फीफा वर्ल्ड कप 2018 के ग्रुप ई के अहम मुकाबले में मेक्सिको ने साउथ कोरिया को 2-1 से हरा दिया। मेक्सिको की टीम ने साउथ कोरिया के खिलाफ जीत दर्ज कर प्री-क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद कायम रखी है। मेक्सिको ने अपने पहले मैच में मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन जर्मनी को 1-0 से हराया था। दूसरी ओर दक्षिण कोरिया को अपने पहले मैच में स्वीडन से हार का सामना करना पड़ा था।

FIFA World Cup 2018, South Korea vs Mexico लाइव अपडेट -

- मेक्सिको ने साउथ कोरिया को 2-1 से हराकर प्री-क्वॉर्टर फाइनल में जाने की उम्मीदों को बरकरार रखा है।

- साउथ कोरिया ने 90+3वें मिनट में किया गोल। स्कोर: साउथ कोरिया- 1 और मेक्सिको- 2

- दूसरे हाफ का 45 मिनट का खेल खत्म होने के बाद मैच में 3 मिनट का इंजुरी टाइम जोड़ा गया।

- मेक्सिको के जेवियर हर्नांडेज ने मैच के 66वें मिनट में किया गोल। स्कोर: साउथ कोरिया- 0 और मेक्सिको- 2

- दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही मेक्सिको ने अपना अटैक जारी रखा।

- मेक्सिको और साउथ कोरिया के बीच दूसरे हाफ का खेल शुरू।

- पहले हाफ का खेल खत्म होने के बाद मेक्सिको ने साउथ कोरिया के खिलाफ बनाई 1-0 की बढ़त। स्कोर: साउथ कोरिया- 0 और मेक्सिको- 1

- मैच के 26वें मिनट में मेक्सिको के कार्लोस वेला ने गोल कर अपनी टीम को दिलाई बढ़त। स्कोर: साउथ कोरिया- 0 और मेक्सिको- 1

- 20 मिनट का खेल खत्म होने के बाद भी साउथ कोरिया और मेक्सिको की टीमें गोल के लिए संघर्ष करती नजर आईं।

- मैच के शुरुआती 10 मिनट में दोनों टीमें नहीं कर पाईं कोई गोल।

- साउथ कोरिया और मेक्सिको के बीच मैच शुरू।

- फैंस की नजरें मेक्सिको के 30 साल के जेवियर हर्नांडेज पर भी होंगी। अब अपने देश के लिए 50वां मैच खेलने उतरेंगे। हर्नांडेज ने अपने देश के लिए अब तक सबसे ज्यादा 49 गोल किए हैं। 

- साउथ कोरिया और मेक्सिको की टीमों का सामना इससे पहले वर्ल्ड कप में एक बार पहले भी हो चुका है। साल 1998 में दोनों टीमें के बीच हुए मुकाबले में मैक्सिको ने 3-1 से जीत दर्ज की थी।

- मेक्सिको ने वर्ल्ड कप में अब तक तीन एशियाई टीमों का सामना किया है और हर बार उसे जीत मिली है। हालांकि, मेक्सिको के लिए एक आंकड़ा हैरान करने वाला है। साल 2002 के बाद से उसे कभी भी वर्ल्ड कप में लगातार दो जीत नसीब नहीं हुई है।

- मेक्सिको ने अपने पहले मैच में मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन जर्मनी को 1-0 से हराया था और उसके तीन अंक हैं। दूसरी ओर दक्षिण कोरिया को अपने पहले मैच में स्वीडन से हार का सामना करना पड़ा था।

- साउथ कोरिया और मेक्सिको के बीच यह मैच रोस्तोव-ऑन-डॉन शहर के रोस्तोव एरिना स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा।

- फीफा वर्ल्ड कप 2018 के ग्रुप ई के अहम मुकाबले में साउथ कोरिया का सामना मेक्सिको की टीम से होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

मेक्सिको

  • कोच: जुआन कार्लोस ओसोरियो
  • गोलकीपर्स: गुइलर्मो ओकोआ, अल्फ्रेडो तालावेरा, जेसस कोरोना
  • डिफेंडर्स: कार्लोस सल्सेडो, डिएगो रेयस, हेक्टर मोरेनो, ह्यूगो याला, एडसन एल्वरेज, जेसस गलार्डो, मिगल लायुन
  • मिडफील्डरर्स: राफेल मारक्वीज, हेक्टर हेरेरा, जोनाथन डॉस सैंतोस, जियोवानी डॉस सैंतोस, आंद्रेस गुआरडाडो, मार्को फैबियन।
  • फॉर्वर्ड्स: जेवियर हर्नांडेज, राउल जिमेनेज, ओरिबे पेराल्टा, जीजस मैनुअल कोरोना, कार्लोस वेला, जेवियर एक्विनो, हिरविंग लोजानो।
  • सब्सिट्यूट: एरिक गुइटेरेज।

दक्षिण कोरिया

  • कोच: शिन ताई-योंग
  • गोलकीपर्स: किम सिउंग गाइ, किम जिन ह्योन, चो ह्युन वू,
  • डिफेंडर्स: किम यंग ग्वोन, जैंग ह्यून सू, जुंग सियंग ह्यून, यून योंग सन, ओ बान-सुक, किम मिन वू, पार्क जू हो, होंग चल, गो यो हान, ली योंग
  • मिडफील्डरर्स: की संग यूयेंग, जुंग वू-योंग, जु सी-जोंग, कू जा-चेओल, ली जे-सुंग, ली सीयंग-वू, मून सियोन-मिन
  • फॉर्वर्ड्स: किम शिन-वूक, सोन हियंग-मिन, ह्वांग ही-चान

Web Title: FIFA World Cup 2018: South Korea vs Mexico Live Update and Live Score

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे