FIFA: थमा दो महान खिलाड़ियों मेसी-रोनाल्डो का सफर, हैरान फैंस ने सोशल मीडिया में जमकर किए कमेंट्स

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 1, 2018 11:38 IST2018-07-01T11:37:17+5:302018-07-01T11:38:45+5:30

FIFA World Cup 2018: लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीमों के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया में आए जमकर कमेंट्स

FIFA World Cup 2018: Lionel Messi, Cristiano Ronaldo exit draws bizzare comments on social media | FIFA: थमा दो महान खिलाड़ियों मेसी-रोनाल्डो का सफर, हैरान फैंस ने सोशल मीडिया में जमकर किए कमेंट्स

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

मॉस्को, 01 जुलाई: फीफा वर्ल्ड कप 2018 के अंतिम-16 राउंड के पहले ही दिन शनिवार को दो सबसे बड़े स्टारों की टीमें बाहर हो गईं। लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना को फ्रांस ने 4-3 से और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल को उरूग्वे ने 2-1 से हराते हुए विश्व कप से बाहर कर दिया।

इसके साथ ही फैंस की क्वॉर्टर फाइनल में मेसी और रोनाल्डो की भिड़ंत देखने की हसरत अधूरी रह गई और अब इनमें से कोई भी क्वॉर्टर फाइनल में नहीं दिखेगा। प्री-क्वॉर्टर में न तो मेसी और न ही रोनाल्डो कोई गोल दाग पाए और अपना प्रभाव छोड़ पाने में नाकाम रहे।

अर्जेंटीना के खिलाफ फ्रांस के 19 वर्षीय एम्बापे ने दो गोल दागते हुए अपनी टीम को 4-3 से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया तो वहीं पुर्तगाल के खिलाफ उरूग्वे ने एडिसन कावानी के दो गोलों की मदद से 2-1 से जीत दर्ज करते हुए रोनाल्डो की टीम का सफर खत्म कर दिया।

पढ़ें: फीफा विश्व कप: फ्रांस के 19 वर्षीय खिलाड़ी ने रचा इतिहास, तोड़ा मेसी और अर्जेंटीना का सपना

एक बार फिर से मेसी और रोनाल्डो वर्ल्ड कप के नॉक आउट मैच में गोल दागने में नाकाम रहे। मेसी अब तक वर्ल्ड कप के 8 नॉक आउट मैचों और रोनाल्डो 6 मैचों में कोई गोल नहीं दाग पाए हैं। 

इन दोनों स्टार खिलाड़ियों के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया में जमकर कमेंट्स आए और कुछ फैंस ने जहां इस पर निराशा जताई तो कुछ ने जमकर मजाक भी उड़ाया। आइए देखें मेसी और रोनाल्डो के इस वर्ल्ड कप का सफर थमने पर सोशल मीडिया में आए कमेंट्स को।

पढ़ें: FIFA World Cup: फ्रांस ने अर्जेंटीना को हराकर किया वर्ल्ड कप से बाहर, मेसी नहीं कर पाए एक भी गोल









इस जीत के बाद अब पहले क्वॉर्टर फाइनल में 06 जुलाई 2018 को उरूग्वे और फ्रांस की भिड़ंत होगी।

Web Title: FIFA World Cup 2018: Lionel Messi, Cristiano Ronaldo exit draws bizzare comments on social media

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे