FIFA World Cup: फ्रांस ने अर्जेंटीना को हराकर किया वर्ल्ड कप से बाहर, मेसी नहीं कर पाए एक भी गोल

By सुमित राय | Published: June 30, 2018 07:14 PM2018-06-30T19:14:04+5:302018-06-30T21:28:04+5:30

FIFA World Cup: फीफा वर्ल्ड कप 2018 के प्री-क्वार्टर फाइनल में अर्जेटीना और फ्रांस के बीच खेले गए मैच का लाइव अपडेट...

FIFA World Cup 2018, Argentina Vs France Live update and Live Score | FIFA World Cup: फ्रांस ने अर्जेंटीना को हराकर किया वर्ल्ड कप से बाहर, मेसी नहीं कर पाए एक भी गोल

FIFA World Cup 2018, Argentina Vs France Live update and Live Score

कजान (रूस), 30 जून। फीफा वर्ल्ड कप 2018 के पहले प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में फ्रांस ने अर्जेटीना को 4-3 से हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया है। वर्ल्ड कप के इतिहास में यह पहली बार है जब फ्रांस ने अर्जेंटीना को हराया है। इससे पहले दोनों टीमें दो बार वर्ल्ड कप में आमने-सामने आईं थी और दोनों ही मौकों पर अर्जेंटीना ने फ्रांस को मात दी थी। इस हार के साथ ही मेसी का अपनी टीम के लिए वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया।

FIFA World Cup 2018, Argentina Vs France लाइव अपडेट -

- फीफा वर्ल्ड कप 2018 के पहले नॉकआउट मैच में फ्रांस ने अर्जेंटीना को 4-3 से हराकर किया टूर्नामेंट से बाहर। अपनी टीम के लिए एक भी गोल नहीं कर पाए मेसी।

- 4 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम खत्म।

- अर्जेंटीना ने 90+3वें मिनट में किया तीसरा गोल। स्कोर: फ्रांस- 4 और अर्जेंटीना- 3

- दूसरे हाफ का 45 मिनट का खेल खत्म होने के बाद 4 मिनट का इंजुरी टाइम जोड़ा गया। दूसरे हाफ के बाद स्कोर: फ्रांस- 4 और अर्जेंटीना- 2

- काइलेन एमबप्पे ने 68वें मिनट में गोलकर फ्रांस की टीम को अर्जेंटीना को दिलाई 3-1 से बढ़त। स्कोर: फ्रांस- 4 और अर्जेंटीना- 2

- फ्रांस की ओर से काइलेन एमबप्पे ने 64वें मिनट में गोलकर अर्जेंटीना के खिलाफ अपनी टीम को दिलाई बढ़त। स्कोर: फ्रांस- 3 और अर्जेंटीना- 2

- मैच के 57वें मिनट में फ्रांस की ओर से बेंजामिन पवार्ड ने गोलकर अर्जेंटीना के खिलाफ अपनी टीम को बराबरी पर पहुंचा दिया। स्कोर: फ्रांस- 2 और अर्जेंटीना- 2

- अर्जेंटीना के लिए 48वें मिनट में ग्रैबियल मारकाडो ने किया गोल। अर्जेंटीना की टीम को मिली बढ़त। स्कोर: फ्रांस- 1 और अर्जेंटीना- 2

- दूसरे हाफ का मैच शुरू।

- फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच पहले हाफ का खेल खत्म, स्कोर: फ्रांस- 1 और अर्जेंटीना- 1

- मैच के 41वें मिनट में अर्जेंटीना के खिलाड़ी एंजेल डि मारिया ने गोलकर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। स्कोर: फ्रांस- 1 और अर्जेंटीना- 1

- 30 मिनट का खेल खत्म होने के बाद भी मेसी की टीम अर्जेंटीना की ओर से कोई गोल कोई खिलाड़ी गोल नहीं कर पाया।

- फ्रांस की ओर से एंटोनिये ग्रेजमैन ने 13वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर अपनी टीम को दिलाई बढ़त। अर्जेंटीना के खिलाफ 1-0 से आगे।

- अर्जेटीना और फ्रांस के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2018 के नॉकआउट राउंड का पहला मुकाबला शुरू।

- फ्रांस और अर्जेंटीना की टीम राष्ट्रगान के लिए ग्राउंड पर पहुंची।

- अर्जेंटीना और लियोनल मेसी को विश्व कप में आगे बढ़ने के लिए फ्रांस के खिलाफ मैच में अपनी फॉर्म हासिल करनी होगी। फ्रांस की टीम भी विश्व कप में अब तक अपनी पूरी लय में नहीं दिखी है।

- फ्रांस की टीम ने अपने तीन लीग मैचों में दो में जीत हासिल की और एक मुकाबला ड्रॉ किया, अर्जेंटीना ने केवल एक मैच जीता, एक में बुरी तरह हार गया और एक मुकाबला ड्रॉ खेला।

- नॉकआउट राउंड के पहले इन दोनों टीमों को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन अब इस मैच के बाद किसी एक टीम का खिताब जीतने का सपना टूट जाएगा।

- अर्जेटीना और फ्रांस के बीच यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे रूस के कजान शहर के कजान एरिना स्टेडियम में खेला जाएगा। 

- फीफा वर्ल्ड कप 2018 के लीग मैच खत्म होने के बाद प्री-क्वार्टर फाइनल यानि राउंड ऑफ 16 में पहला मुकाबला अर्जेटीना और फ्रांस के बीच खेला जाएगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

अर्जेंटीना

  • कोच: जॉर्ज सांपाओली
  • गोलकीपर्स: विली काबेलेरो, फ्रैंको अरमानी, नहुएल गजमैन।
  • डिफेंडर्स: ग्रैबियल मारकाडो, फेडेरिको फाजियो, निकोलस ओटामेंडी, मार्कोस रोजो, निकोलस टैगलाफिको, जेवियर मैशेरेनो, मार्कोस एकुना, क्रिस्टियन अंसाल्दी।
  • मिडफील्डरर्स: एवर बनेगा, लुकास बिगलिया, एंजेल डि मारिया, जियोवानी लो सेल्सो, एंजो पेरेज, क्रिस्टियन पावोन, मैक्सीमिलियानो मेजा, एडुआर्डो सैल्वियो।
  • फॉर्वर्ड्स: लियोनेल मेसी, गोंजालो हिगुएन, पाउलो डाइबाला, सर्जियो एगुअरा।

फ्रांस

  • कोच: डिडिएर देस्चामपस
  • गोलकीपर्स: ह्यूगो लोरिस, स्टीव मंडाना, अल्फोंसे एरियोला।
  • डिफेंडर्स: लुकास हर्नांडेज, प्रेसनेल किम्पेम्बे, बेंजामिन मेंडी, बेंजामिन पवार्ड, आदिल रामी, जिबरिल सिडीबी, सैमुअल उमटीटी, राफेल वराने।
  • मिडफील्डरर्स: एन' गोलो कांटे, ब्लेसे माटुइडी, स्टीवन एन' जोंजी, पॉल पोग्बा, कोरेनटिन टोलिसो।
  • फॉर्वर्ड्स: आउसमाने डेम्बेले, नाबिल फेकिर, ओलिवियल गिराउड, एंटोनिये ग्रेजमैन, थॉमस लेमार, काइलेन एमबप्पे, फ्लोरियन थाउविन।

Web Title: FIFA World Cup 2018, Argentina Vs France Live update and Live Score

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे