लाइव न्यूज़ :

फीफा विश्व कप: जर्मनी पहले ही दौर से बाहर, ये पांच और 'चैंपियन' हो चुके हैं इस 'शर्मनाक' रिकॉर्ड का शिकार

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: June 28, 2018 17:55 IST

FIFA World Cup: जर्मनी की टीम दक्षिण कोरिया के हाथों मिली 0-2 की हार के साथ ही पहले ही दौर से हुई बाहर

Open in App

नई दिल्ली, 28 जून: जर्मनी की टीम बुधवार फीफा दक्षिण कोरिया के हाथों मिली 0-2 की शिकस्त के साथ ही फीफी वर्ल्ड कप के पहले ही राउंड से बाहर हो गई। ये इस सदी में चौथी बार है जब गत चैंपियन वर्ल्ड कप के पहले ही दौर से बाहर हो गया। 

1930 से शुरू हुए फीफा वर्ल्ड कप के 88 सालों के इतिहास में ये छठी बार है जब गत विजेता टीम पहले दौर की बाधा भी पार नहीं कर पाई। आइए एक नजर डालें अब तक फीफा वर्ल्ड कप के पहले दौर से बाहर होने वाली गत विजेता टीमों पर।

इटली-1950 वर्ल्ड कप

दूसरे विश्व कप की शुरुआत से पहले इटली ने 1934 और 1938 में लगातार दो वर्ल्ड कप जीते थे। लेकिन 1950 के वर्ल्ड कप तक इटली की टीम काफी बदल चुकी थी। इटली की टीम ये वर्ल्ड कप खेलेने के लिए अटलांटिक महासागर को नाव से पार करके गई थी। समुद्र की लंबा यात्रा के बाद इटली की टीम ने दो मैच खेले, जिनमें स्वीडन से उसे 3-2 से हार मिली जबकि उसने पराग्वे को 2-0 से हराया। लेकिन ग्रुप में स्वीडन की टीम टॉप पर रहकर आगे बढ़ी और इटली पहले ही दौर से बाहर हो गई।

पढ़ें: FIFA World Cup, Germany Vs South Korea: जर्मनी वर्ल्ड कप से बाहर, दक्षिण कोरिया ने 2-0 से हराया

ब्राजील 1966

1958 और 1966 में लगातार दो वर्ल्ड कप जीतने वाली ब्राजीली टीम के हौसले बुलंद थे। लेकिन उनके लिए 1966 का वर्ल्ड कप बुरा सपना सिद्ध हुआ। ब्राजील ने पेले और गरिंचा के गोलों की मदद से अपने पहले मैच में बुल्गारिया को 2-0 से हरा दिया। लेकिन अगले मैच पेले में नहीं खेले और ब्राजील को हंगरी के हाथों 1-3 की शिकस्त मिली। अपने तीसरे मैच में ब्राजील की टीम पुर्तगाल से 1-3 से हारते हुए पहले ही दौर में बाहर हो गई।

फ्रांस 2002

1998 के वर्ल्ड कप फाइनल में ब्राजील को 3-0 से रौंदते हुए खिताब जीतने वाले फ्रांस के लिए 2002 का वर्ल्ड कप निराशाजनक साबित हुआ। पहले मैच में जिनेदिन जिदान चोट की वजह से नहीं खेले और सेनेगल फ्रांस को 1-0 से मात देकर सबको सन्न कर दिया। अगले मैच में उरूग्वे के खिलाफ फ्रांस ने 0-0 से ड्रॉ खेला। तीसरे मैच में जिदान लौटे लेकिन डेनमार्क के हाथों फ्रांस को 2-0 की हार से नहीं बचा पाए। इस वर्ल्ड कप में फ्रांस की टीम न तो गोल दाग पाई और न ही कोई मैच जीत पाई। ये किसी भी गत विजेता टीम का सबसे खराब रिकॉर्ड है। 

पढ़ें: फीफा वर्ल्ड कप: कोस्टा रिका के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेलकर स्विट्जरलैंड अगले दौर में

इटली 2010

2006 में मार्को मटराजी को हेडबट करने की वजह से जिदान को मिले रेड कार्ड का फायदा उठाते हुए इटली ने चौथी बार वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया था। लेकिन 2010 का वर्ल्ड कप इटली के लिए दिल तोड़ने वाला रहा। जियालुइगी बुफोन और फैबियो कैनावारो की मौजूदगी के बावजूद इटली ने पराग्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ ड्रॉ खेला, लेकिन आखिरी मैच में जब उसे जीत की जरूरत थी उसे स्लोवाकिया के हाथों 3-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी। 

स्पेन 2014

2010 में अपने दमदार प्रदर्शन से खिताब जीतने वाली स्पेन की टीम 2014 में अपने खिताब की रक्षा के लिए ब्राजील पहुंची। लेकिन पहले मैच में नीदरलैंड्स के हाथों मिली 5-1 की करारी हार और अगले मैच में चिली के हाथों मिली 2-0 की शिकस्त ने स्पेन का बोरिया-बिस्तर बांध दिया। आखिरी मैच में हालांकि स्पेन ने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराया लेकिन पहले दौर में बाहर होने के साथ ही आइकर कैसिलास, जावी हर्नांडीज और जावी ओलोंसो जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों के युग का अंत हो गया। 

पढ़ें: FIFA World Cup: सर्बिया को 2-0 से हराकर ब्राजील शान से प्री-क्वॉर्टर फाइनल में

जर्मनी 2018

2014 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मेजबान ब्राजील को 7-1 से धोने और फिर फाइनल में अर्जेटीना पर 1-0 की जीत के साथ चैंपिनय बनने वाले जर्मनी के लिए 2018 का वर्ल्ड कप निराशाजनक रहा। जर्मनी को मेक्सिको के खिलाफ पहले मैच में 1-0 से शिकस्त मिली, हालांकि दूसरे मैच में उसने वापसी करते हुए स्वीडन को 2-1 से हरा दिया। लेकिन तीसरे मैच में जब उसे अगले दौर में पहुंचने के लिए जीत की जरूरत थी तो दक्षिण कोरिया ने उसे 2-0 से हराते हुए चार बार के चैंपियन का सफर पहले ही दौर में खत्म कर दिया।    

टॅग्स :फीफा विश्व कपजर्मनीफीफा
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

विश्वFIFA ने शुरू किया पीस अवॉर्ड, डोनाल्ड ट्रंप को सम्मानित करने की अटकलें तेज

विश्व2034 FIFA वर्ल्ड कप के लिए सऊदी अरब का बड़ा प्लान, आसमान में होंगे मैच, ज़मीन से 350 मीटर ऊपर स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव

कारोबारभारत जल्दबाजी में या बंदूक तानकर ट्रेड डील नहीं करता, बर्लिन डायलॉग में बोले उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, अमेरिका-ईयू से वार्ता जारी

विश्व31 साल की जॉर्जिना रोड्रिग्स से रोनाल्डो ने की सगाई, हीरे अंगूठी की कीमत का खुलासा, जानें

फुटबॉल अधिक खबरें

फुटबॉलसीरिया ने भारत पर 3-0 की जीत के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल कप 2024 जीता

फुटबॉलFIFA World Cup 2026 schedule: 48 टीम, 104 मैच, तीन देश और 16 शहर, फीफा विश्व कहां देख सकते हैं लाइव, यहां जानिए कब, कहाँ देखना है...

फुटबॉलIndia vs Syria AFC Asian Cup: 1984, 2011 2019 और 2024 नॉकआउट में जगह नहीं बना सका भारत, इंतजार और लंबा, सीरिया से 0- 1 से हारकर भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर

फुटबॉलFIFA World Cup Qualifier: फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर फुटबॉल मैच में कतर की जीत का सिलसिला जारी, भारत को 3-0 से हराया

फुटबॉलक्रिस्टियानो रोनाल्डो सऊदी अरब के क्लब से मिले 1693 करोड़ के ऑफर पर फिर कर सकते हैं विचार, जनवरी में मैनचेस्ट यूनाइटेड छोड़ने की आशंका