फीफा वर्ल्ड कप: फ्रांस के चैम्पियन बनने के साथ कोच डेसचैम्प्स के नाम दर्ज हुआ ये शानदार रिकॉर्ड

By भाषा | Updated: July 15, 2018 23:17 IST2018-07-15T23:17:26+5:302018-07-15T23:17:26+5:30

फ्रांस ने जिनेदिन जिदान के दो गोल की मदद से 1998 के वर्ल्ड कप फाइनल में ब्राजील को 3-0 से हराया था।

fifa world cup 2018 Didier Deschamps creats history as france beat croatia in final | फीफा वर्ल्ड कप: फ्रांस के चैम्पियन बनने के साथ कोच डेसचैम्प्स के नाम दर्ज हुआ ये शानदार रिकॉर्ड

Didier Deschamps

मॉस्को, 15 जुलाई: युवा खिलाड़ियों से भरी फ्रांस ने रविवार को 2018 फीफा विश्व कप फाइनल में क्रोएशिया को 4-2 से हराकर दूसरी बार ट्राफी अपने नाम की और इसके साथ ही उसके कोच डिडिएर डेसचैम्प्स का नाम भी रिकॉर्ड की फेहरिस्त में शामिल हो गया। 

फ्रांस ने 1998 में पहली बार विश्व कप खिताब अपनी झोली में डाला था और तब वह टीम के कप्तान थे और आज वह यहां फाइनल जीतने वाली टीम के कोच हैं। इससे वह खिलाड़ी और मैनेजर के तौर पर अपनी टीम को विश्व कप ट्राफी दिलाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गये हैं। फ्रांस ने जिनेदिन जिदान के दो गोल की मदद से 1998 में ब्राजील को 3-0 से हराया था। 

यह भी पढ़ें- फीफा वर्ल्ड कप: फ्रांस के चैम्पियन बनने के साथ कोच डेसचैम्प्स के नाम दर्ज हुआ ये शानदार रिकॉर्ड

डेसचैम्प्स से पहले ब्राजील के मारियो जगालो और जर्मनी के फ्रैंक बैकनबउर खिलाड़ी और कोच के तौर पर अपनी टीम को खिताब दिला चुके हैं। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप-2018 के फाइनल में क्रोएशिया को एक आत्मघाती गोल महंगा पड़ा जो उसके स्ट्राइकर मारियो मैंडजुकिक के सिर से लगकर गोलपोस्ट में समा गया।

इस मैच में फ्रांस की ओर से एंटोइन ग्रीजमैन (38वें मिनट), पॉल पोग्बा (59वें मिनट) और स्टार युवा खिलाड़ी किलियान एम्बापे (65वें मिनट) ने गोल दागे। वहीं, क्रोएशिया की ओर से इवान पेरिसिक (28वें मिनट) और मैंडजुकिक (69वें मिनट) ने गोल किए। 

यह भी पढ़ें- FIFA World Cup: रोमांचक फाइनल में क्रोएशिया पर फ्रांस की दमदार जीत, 20 साल बाद बना चैम्पियन

Web Title: fifa world cup 2018 Didier Deschamps creats history as france beat croatia in final

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे