लाइव न्यूज़ :

FIFA World Cup 2018: डेनमार्क और ऑस्ट्रेलिया का मैच ड्रॉ, स्कोर 1-1 से बराबर

By सुमित राय | Updated: June 21, 2018 19:27 IST

FIFA World Cup 2018: डेनमार्क और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए फीफा विश्व कप 2018 के ग्रुप सी के मुकाबले का लाइव अपडेट...

Open in App

सामारा (रूस), 21 जून। डेनमार्क और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए फीफा विश्व कप 2018 के ग्रुप सी का अहम मुकाबला 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ। डेनमार्क ने अपने पहले मुकाबले में पेरू को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट का आगाज किया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मुकाबले में फ्रांस के खिलाफ 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था।

FIFA World Cup 2018, Denmark Vs Australia लाइव अपडेट -

- दूसरे हाफ के बाद ऑस्ट्रेलिया-डेनमार्क का मैच ड्रॉ, स्कोर 1-1 से बराबर 

- 90 मिनट के बाद 3 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है।

- डेनमार्क के सिस्टो को मिला यैलो कार्ड।

- ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक और बदलाव किया गया है रॉजिक को बाहर और इर्विने को मैदान पर उतारा है।

- ऑस्ट्रेलिया  की टीम में बदलाव किया गया है। एंड्रयू नाबाउट को चोट लगने की वजह से उनकी जगह टोमी जूरिच को मैदान पर उतारा है।

- 70वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया के आरो मूय ने बदलू खिलाड़ी के तौर पर आए डेनियल अरजानी के पास पर बॉक्स के बाहर से करारा शॉट लगाया जो गोल पोस्ट के बेहद करीब से गुजर गया।

- दूसरे हाफ का खेल शुरू।

- 2 मिनट का इंजुरी टाइम खत्म होने के बाद मैच बराबरी पर।  स्कोर: डेनमार्क- 1 और ऑस्ट्रेलिया- 1

- 45 मिनट का खेल खत्म होने के बाद मैच में दो मिनट का इंजुरी टाइम जोड़ा गया।

- मैच के 39वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया ने गोल दागकर की बराबरी। स्कोर: डेनमार्क- 1 और ऑस्ट्रेलिया- 1

- मैच के सातवें मिनट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेनमार्क के क्रिस्टियन एरिक्सन ने दागा पहला गोल, बनाई 1-0 की बढ़त।

- डेनमार्क और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला शुरू।

- इस मैच में अगर ऑस्ट्रेलिया जीत हासिल करती है, तो उसके खाते में तीन अंक हो जाएंगे और वह भी डेनमार्क और फ्रांस की बराबरी पर आ जाएगी।

- डेनमार्क की टीम ने अब तक केवल तीन बार अंतिम-16 दौर में प्रवेश किया है। उसका सबसे अच्छा प्रदर्शन 1998 में रहा, जब उसने क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था।

- ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मुकाबले में फ्रांस के खिलाफ 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था और वह ग्रुप में बिना किसी प्वाइंट के तीसरे नंबर पर है।

- डेनमार्क ने अपने पहले मुकाबले में पेरू को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट का आगाज किया था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत उसे राउंड ऑफ 16 में पहुंचा देगी।

- ऑस्ट्रेलिया और डेनमार्क के बीच ग्रुप-सी का यह मैच समारा एरीना में शाम 5.30 (भारतीय समयानुसार) से खेला जाएगा।

- फीफा विश्व कप 2018 के ग्रुप सी के अहम मुकाबले में डेनमार्क का सामना ऑस्ट्रेलिया की टीम से होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

डेनमार्क

  • कोच: एज हरिडाइड
  • गोलकीपर्स: कैस्पर शेईमेकेल, जोनास लॉस्ल, फ्रेडरिक रोनोव।
  • डिफेंडर्स: सिमोन जाएर, एंद्रियास क्रिस्टेंसेन, मथियास जोरगेनसेन, जैनिक वेसटेरगार्ड, हेनरिक डाल्सगार्ड, जेन्स स्ट्राइगर, जोनास नुडसेन।
  • मिडफील्डरर्स: विलियम विस्ट, थॉमस डिलेनी, लुकास लिरेगर, लासे शोने, क्रिस्चियन एरिकसेन, माइकल क्रॉन।
  • फॉर्वर्ड्स: पियोने सिस्टो, मार्टिन ब्रेथवेट, आंद्रेस कोरनेलियस, विक्टर फिशेर, यूसुफ पॉलसेन, निकोलाई जॉरगेनसेन, कैस्पर डोलबर्ग।

ऑस्ट्रेलिया

  • कोच: जॉर्ज सांपाओली
  • गोलकीपर्स: ब्रैड जोंस, मैट रेयान, डैनी वूकोविक।
  • डिफेंडर्स: अजिज बेहिच, मिलोस डेगेनेक, मैथ्यू जुरमान, जेम्स मेरेडिथ, जोस रिसडन, ट्रेंट सेंसबरी।
  • मिडफील्डरर्स: जैक्सन इरविन, मिले जेडिनाक, रोब्बी क्रूज, मासिमो लुआंगो, मार्क मिल्लीगन, एरॉन मूई, टॉम रोजिक, टिम काहिल।
  • फॉर्वर्ड्स: डेनियल अरजानी, टॉमी जूरिक, मैथ्यू लेसकी, एंड्रयू नाबाउट, दिमित्री पेट्राटोस, जेमी मैक्लारने।
टॅग्स :फीफा विश्व कपडेनमार्कऑस्ट्रेलिया
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटAus vs ENG: इंग्लैंड 334 रन पर आउट, रूट 138 रन बनाकर रहे नाबाद

विश्व124 साल के इतिहास में पहली बार, 62 साल के ऑस्ट्रेलिया पीएम एंथनी अल्बनीस ने 46 वर्षीय जोडी हेडन से किया विवाह

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

भारतजापान के युशी तनाका को 21-15, 21-11 से हराकर लक्ष्य सेन चैंपियन, 475,000 डॉलर इनामी ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 500 बैडमिंटन पर किया कब्जा

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

फुटबॉल अधिक खबरें

फुटबॉलसीरिया ने भारत पर 3-0 की जीत के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल कप 2024 जीता

फुटबॉलFIFA World Cup 2026 schedule: 48 टीम, 104 मैच, तीन देश और 16 शहर, फीफा विश्व कहां देख सकते हैं लाइव, यहां जानिए कब, कहाँ देखना है...

फुटबॉलIndia vs Syria AFC Asian Cup: 1984, 2011 2019 और 2024 नॉकआउट में जगह नहीं बना सका भारत, इंतजार और लंबा, सीरिया से 0- 1 से हारकर भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर

फुटबॉलFIFA World Cup Qualifier: फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर फुटबॉल मैच में कतर की जीत का सिलसिला जारी, भारत को 3-0 से हराया

फुटबॉलक्रिस्टियानो रोनाल्डो सऊदी अरब के क्लब से मिले 1693 करोड़ के ऑफर पर फिर कर सकते हैं विचार, जनवरी में मैनचेस्ट यूनाइटेड छोड़ने की आशंका