World Cup 2018: पनामा के खिलाफ जोरदार जीत के इरादे से उतरेगा बेल्जियम, नजरें होंगी हजार्ड पर

By भाषा | Published: June 17, 2018 05:37 PM2018-06-17T17:37:13+5:302018-06-17T17:38:51+5:30

Belgium vs Panama: बेल्जियम की टीम फीफा वर्ल्ड कप में पहली बार खेल रही पनामा के खिलाफ जोरदार जीत के इरादे से उतरेगी

FIFA World Cup 2018: Belgium vs Panama Preview, Eden Hazard and Roman Torres will be key players | World Cup 2018: पनामा के खिलाफ जोरदार जीत के इरादे से उतरेगा बेल्जियम, नजरें होंगी हजार्ड पर

ईडन हजार्ड और ग्रैबियन गोमेज

सोची (रूस)। फीफा रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज बेल्जियम की टीम सोमवार को फुटबॉल वर्ल्ड कप के ग्रुप जी में पनामा के खिलाफ उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन करने को प्रतिबद्ध है। बेल्जियम के कोच रोबर्टो मार्टिनेज अपनी दमदार टीम के मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। फुटबॉल में सुनहरे दौर से गुजर रही बेल्जियम में एडेन हेजार्ड और केविन डी ब्रुइन जैसे शानदार खिलाड़ी है, जिनसे रूस में अच्छे प्रदर्शन की अपेक्षा होगी। 

ग्रुप में इंग्लैंड की टीम भी है लेकिन बेल्जियम के नॉकआउट दौर में पहुंचने की संभावना है। कल यहां खेले जाने वाले मुकाबले में अगर टीम पहली बार विश्व कप में खेल रही पनामा को हराने में कामयाब नहीं हो पाती है तो यह बड़ा उलटफेर होगा।  मार्टिनेज ने फिश स्टेडियम में कहा, 'मैं चाहूंगा कि टीम अपना खेल खेले ना कि विश्व कप का दबाव ले , मैं ऐसी टीम देखना चाहूंगा जो जिम्मेदारियों का लुत्फ उठाए।' 

उन्होंने कहा, 'मैं उत्साहित हूं। मैं खिलाड़ियों को मेहनत करते देख रहा हूं। मैंने उन्हें अभ्यास के समय देखा है , वे प्रशंसकों के लिए शानदार प्रदर्शन करने को बेताब हैं।' मार्टिनेज की देखरेख में बेल्जियम का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने सोमवार को कोस्टा रिका को मैत्री मैच में 4-1 से हराया था। टीम ने पिछले 19 मैचों से हार का स्वाद नहीं चखा है। (पढ़ें: फीफा विश्व कप 2018: ट्यूनीशिया की नजरें इंग्लैंड के खिलाफ उलटफेर पर, निगाहें 24 वर्षीय हैरी केन पर)

टीम के फॉरवर्ड खिलाड़ी ड्राइज मर्टेन्स ने कहा, 'मुझे लगता है कि हम जानते हैं कि हम कितने मजबूत हैं और मुझे उम्मीद है कि हम इसे विश्व कप में दिखा सकेंगे।' (पढ़ें: मेसी vs रोनाल्डो, वर्ल्ड कप आते ही फिर छिड़ी बहस, कौन है ज्यादा महान?)

बेल्जियम को 28 जून को कैलिननग्राद स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ भिड़ना है और इस मैच के जरिए टीम अपना आकलन भी करेगी लेकिन मार्टिनेज का सारा ध्यान पनामा के खिलाफ मैच पर है। उन्होनें कहा, 'पनामा के लिए विश्व कप में जगह बनाना शानदार है। मुझे नहीं लगता कि यह आसान मैच होगा।'  (पढ़ें: World Cup 2018: रोनाल्डो की जादुई 'हैट-ट्रिक' से दुनिया हैरान, बनाया 88 सालों का सबसे बड़ा रिकॉर्ड)

Web Title: FIFA World Cup 2018: Belgium vs Panama Preview, Eden Hazard and Roman Torres will be key players

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे