मेसी vs रोनाल्डो, वर्ल्ड कप आते ही फिर छिड़ी बहस, कौन है ज्यादा महान?

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 17, 2018 03:34 PM2018-06-17T15:34:48+5:302018-06-17T15:35:10+5:30

Messi vs Ronaldo: लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो में से कौन बेहतर फुटबॉलर है, फिर छिड़ी बहस

FIFA World Cup 2018: Lionel Messi vs Cristiano Ronaldo, Who is greatest footballer? | मेसी vs रोनाल्डो, वर्ल्ड कप आते ही फिर छिड़ी बहस, कौन है ज्यादा महान?

लियोनेल मेसी vs क्रिस्टियानो रोनाल्डो

नई दिल्ली, 17 जून: फुटबॉल फैंस के बीच कभी न थमने वाली ये चर्चा एक फिर से शुरू हो गई है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी में से कौन बेहतर है? फीफा वर्ल्ड कप 2018 के साथ ही एक बार फिर से ये रोनाल्डो vs मेसी की ये बहस तेज हो गई है। लेकिन पुर्तगाल और अर्जेंटीना की टीमों के पहले मैच के बाद फिलहाल बाजी रोनाल्डो के हाथ रही है।

मेसी महान हैं या रोनाल्डो? बहस जारी

स्पेन के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए ग्रुप-बी के अपने पहले मैच में पुर्तगाल ने स्पेन के साथ 3-3 से ड्रॉ खेला और इसका सारा श्रेय रोनाल्डो की वर्ल्ड कप में दागी गई शानदार हैट-ट्रिक को जाता है।  वहीं शनिवार को खेले गए ग्रुप-डी के मैच में आइसलैंड ने लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना को 1-1 से बराबरी पर रोक दिया। 

मेसी पूरे मैच में 10 बार गोल पर निशाना लगाने में नाकाम रहे और आखिर में एक पेनल्टी कॉर्नर भी गोल दागने से चूक गए। वहीं रोनाल्डो ने स्पेन के खिलाफ वर्ल्ड कप में अपनी पहली, इंटरनेशनल फुटबॉल में छठी और करियर की कुल 51वां हैट-ट्रिक जमाते हुए दुनिया भर के फैंस को हैरान कर दिया। (पढ़ें: World Cup 2018: रोनाल्डो की जादुई 'हैट-ट्रिक' से दुनिया हैरान, बनाया 88 सालों का सबसे बड़ा रिकॉर्ड)

स्पेन के खिलाफ तीन गोल दागते हुए रोनाल्डो चार वर्ल्ड कप में गोल दागने वाले ब्राजील के पेले, वेस्ट जर्मनी के यूवे सीलर और जर्मनी के मिरोस्लाव क्लोस के बाद चौथे खिलाड़ी बन गए। यही नहीं रोनाल्डो फीफा वर्ल्ड कप में हैट-ट्रिक बनाने वाले 33 वर्षीय रोनाल्डो सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड नीदरलैंड्स के रॉब रेनसेनब्रिंक के नाम था, जिन्होंने 1978 के वर्ल्ड कप में ईरान के खिलाफ 30 साल की उम्र में हैट-ट्रिक बनाई थी। (पढ़ें: रोनाल्डो को दो साल जेल की सजा, 18.8 मिलियन डॉलर का लगा जुर्माना)

वर्ल्ड कप में मेसी vs रोनाल्डो

अब तक मेसी और रोनाल्डो दोनों ने ही 3-3 वर्ल्ड कप खेले हैं। मेसी ने अब तक तीन वर्ल्ड कप में पांच गोल दागे हैं। वहीं रोनाल्डो ने इस वर्ल्ड कप से पहले अपने तीन वर्ल्ड कप में सिर्फ तीन गोल दागे थे लेकिन स्पेन के खिलाफ जमाई गई हैट-ट्रिक की बदौलत उन्होंने फुटबॉल के महाकुंभ में अपने गोलों की संख्या 6 तक पहुंचा दी है। (पढ़ें: फीफा वर्ल्ड कप 2018: नहीं दिखा मेसी का जलवा, आइसलैंड ने अर्जेंटीना को ड्रा पर रोका)

मेसी और रोनाल्डो में से कौन महान है, ये चर्चा न कभी थमी है और न कभी थमेगी। भले ही पहले मैच में बाजी रोनाल्डो के हाथ रही हो लेकिन अभी इस फीफा वर्ल्ड कप के कई मैच बाकी हैं। ऐसे में अभी मेसी के पास भी अपना जादुई खेल दिखाने का भरपूर मौका है। लेकिन फैंस के बीच ये चर्चा जारी है कि मेसी महान हैं या रोनाल्डो?

Web Title: FIFA World Cup 2018: Lionel Messi vs Cristiano Ronaldo, Who is greatest footballer?

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे