कजान, 21 जून। ऑस्ट्रेलियाई टीम गुरुवार को यहां डेनमार्क के खिलाफ विश्व कप ग्रुप सी मुकाबले में फतह हासिल कर अगल दौर में पहुंचने की कोशिश करेगी। हालांकि उसे ऐसा करने के लिए विपक्षी टीम के खतरनाक खिलाड़ी क्रिस्चियन एरिकसन की चुनौती से निपटना होगा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिले जेडिनाक का हालांकि कहना है कि वे सिर्फ एरिकसन पर ही ध्यान नहीं लगा सकते।
ग्रुप सी में फ्रांस से 1-2 की हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप चरण से क्वॉलिफाई करने की उम्मीद के तहत गुरुवार को जीत हासिल करनी ही होगी। टोटेनहम होत्सपुर के मिडफील्डर एरिक्सन ने डेनमार्क के क्वॉलिफाइंग अभियान के दौरान 11 गोल दागे थे और ऐज हरेडे की टीम के लिए वह सबसे बड़ा खतरा होंगे।
लेकिन फ्रांस के खिलाफ पेनल्टी स्पॉट से गोल करने वाले जेडिनाक का कहना है कि अनुशासित प्रदर्शन में सुधार ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अहम होगा। उन्होंने कहा, 'हम जानते हैं कि वह शानदार खिलाड़ी हैं और निश्चित रूप से वह उनके लिए अहम भूमिका निभाएंगे।'
पढ़ें: फीफा विश्व कप 2018: पेरू के खिलाफ नॉकआउट में पहुंचने के इरादे से उतरेगा 'मजबूत' फ्रांस
उन्होंने कहा, 'लेकिन हम उन पर ही ध्यान नहीं लगाए हैं। हम निश्चित रूप से उन पर ध्यान लगाएंगे लेकिन पूरी टीम पर और एकजुट होकर। हमें अपने बारे में भी चिंता करनी है कि हम अपनी रणनीति किस तरह लागू करें।'
देखें वीडियो: फीफा वर्ल्ड कप 2018 के सातवें दिन का हाल
फ्रांस के खिलाफ मजबूत डिफेंस के लिए ऑस्ट्रेलिया ने वाहवाही बटोरी लेकिन कोच बर्ट वान मारविक के खिलाड़ी आत्ममुग्ध नहीं होना चाहते। वहीं शुरुआती मैच में पेरू पर मिली 1-0 की जीत से डेनमार्क की टीम आत्मविश्वास से भरी है, जिसमें उसके गोलकीपर कैस्पर शेमईचेल ने कई बेहतर बचाव किए थे। टीम अपनी रणनीति से जरा भी भटकना नहीं चाहती है।
पढ़ें: World Cup 2018: 'आहत' अर्जेंटीना की नजरें क्रोएशिया के खिलाफ जीत पर, मेसी की अग्निपरीक्षा
शेमईचेल मैनचेस्टर यूनाईटेड के महान गोलकीपर पीटर के बेटे कैस्पर ऑस्ट्रेलिया की योजनाओं में रोड़ा बन सकते हैं। वह पहले ही अपने पिता के रिकॉर्ड को तोड़ चुके हैं। गोल नहीं गंवाने के सबसे लंबे समय में उनका रिकॉर्ड 534 मिनट का है जबकि पीटर के नाम यह 470 मिनट का रहा था। कैस्पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी इसे बढ़ाना चाहेंगे।
पढ़ें: फीफा विश्व कप 2018: रोनाल्डो ने फिर किया कमाल, मोरक्को के खिलाफ गोल से तोड़ा 62 साल पुराना रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ट्रेंट सेन्सबरी ने भी फ्रांस के खिलाफ मुकाबले में प्रभावित किया था और जियांगसु सुनिंग का यह 26 वर्षीय डिफेंडर मानता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है।