फीफा विश्व कप 2018: पेरू के खिलाफ नॉकआउट में पहुंचने के इरादे से उतरेगा 'मजबूत' फ्रांस

By भाषा | Published: June 21, 2018 01:22 PM2018-06-21T13:22:18+5:302018-06-21T13:22:18+5:30

France vs Peru Preview: पेरू के खिलाफ मजबूत फ्रांस की टीम लगातार दूसरी जीत के साथ अंतिम-16 में पहुंचने उतरेगी

FIFA World Cup 2018: France vs Peru Preview, France Eye on Knockout berth | फीफा विश्व कप 2018: पेरू के खिलाफ नॉकआउट में पहुंचने के इरादे से उतरेगा 'मजबूत' फ्रांस

फ्रांस के ओलिवियर गिराउड

एकातेरिनबर्ग, 21 जून। प्रबल दावेदार टीमों के शुरुआती मैचों में कमजोर प्रदर्शन के बाद फ्रांस की टीम की निगाहें गुरुवार को यहां पेरू के खिलाफ होने वाले विश्व कप ग्रुप सी मुकाबले में मजबूत प्रदर्शन करके दूसरी जीत दर्ज करने पर लगी होगी। फ्रांस की प्रतिभाशाली युवा टीम पेरू के खिलाफ प्रबल दावेदार होगी जिसे शुरुआती मैच में डेनमार्क से 0-1 से हार मिली थी। 

जर्मनी की टीम मेक्सिको से हार गयी थी जबकि स्पेन, अर्जेंटीना और ब्राजील के शुरुआती मैच ड्रॉ रहे हैं। जिससे पेरू के खिलाफ मुकाबला फ्रांस के लिए अगले दौर में पहुंचने का अच्छा मौका होगा। 

कोच दिदेर डेसचैम्प्स की टीम शुरुआती मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ इतनी एकजुट नहीं दिखी थी जिसमें उसने वीएआर (वीडियो एसिसटेंट रैफरी) तकनीक के बाद एंटोइन ग्रीजमान के पेनल्टी और निर्धारित समय से 10 मिनट पहले पॉल पोग्बा के गोल से 2-1 से जीत दर्ज की। लेकिन फ्रांस के फ्रंट तीन खिलाड़ी निशाने से चूकते दिखे। ग्रीजमान और केलियान एमबाप्पे और ओउस्माने डेम्बेले से टीम को फिर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 

पढ़ें: World Cup 2018: 'आहत' अर्जेंटीना की नजरें क्रोएशिया के खिलाफ जीत पर, मेसी की अग्निपरीक्षा

रियाल मैड्रिड के डिफेंडर राफेल वराने ने कहा, 'हमने जायजा लिया कि पिछले मैच में क्या ठीक रहा और क्या अच्छा नहीं रहा। सभी मानते हैं कि हमें अपनी शारीरिक तेजी को बढ़ाने के अलावा अपने रवैये में भी सुधार करना होगा।' 

उन्होंने कहा, 'प्रबल दावेदार अन्य टीमों ने अपने शुरुआती मुकाबले में ड्रॉ खेला। लेकिन हम जीते, पर हम जानते हैं कि कुछ चीजों में सुधार की जरूरत है। हम जानते हैं कि हमें किस दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत है। ’’ 

पढ़ें: फीफा विश्व कप 2018: रोनाल्डो ने फिर किया कमाल, मोरक्को के खिलाफ गोल से तोड़ा 62 साल पुराना रिकॉर्ड

खिलाड़ी के तौर पर 1998 की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य डेसचैम्प्स के पास चयन के लिए बेहतरीन स्ट्राइकर मौजूद हैं और वे ओलिवर गिरोड से शुरुआत करा सकते हैं। पोग्बा ने फ्रांस टीवी को कहा था कि वह दुनिया में सबसे ज्यादा आलोचना किए जाने वाले खिलाड़ी हैं। इस पर वराने ने कहा, 'कड़वाहट नहीं। अगर आप थोड़े सकारात्मक हो जाओ तो यह कूल होगा।' 

देखें वीडियो: फीफा वर्ल्ड कप 2018 के सातवें दिन का हाल

पेरू की टीम बात की जाए तो उसके काफी प्रशंसक यहां उसका समर्थन करने पहुंचे हैं जो डेनमार्क के खिलाफ बेहतर दिख रही थी लेकिन उसने गोल करने के स्वर्णिम मौका गंवा दिए और उसे इसमें हार का मुंह देखना पड़ा। 

पढ़ें: FIFA World Cup: रोनाल्डो ने फिर दिखाया जलवा, पुर्तगाल की मोरक्को पर 1-0 से संघर्षपूर्ण जीत

एक और हार पेरू की नॉकआउट दौर में पहुंचने की उम्मीद तोड़ सकती है जो उनका 1982 के बाद पहला विश्व कप है। चौंतीस वर्षीय स्ट्राइकर पाओलो गुरेरो डेनमार्क के खिलाफ अंतिम 30 मिनट के लिए उतरे थे और गुरुवार को उनके शुरुआत करने की उम्मीद है। 

पढ़ें: FIFA: सुआरेज ने अपने 100वें मैच में किया गोल, सऊदी अरब को मात देकर अंतिम 16 में उरुग्वे

ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा।

Web Title: FIFA World Cup 2018: France vs Peru Preview, France Eye on Knockout berth

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे