पेरिस, 20 जून: अर्जेंटीना और स्कॉटलैंड ने महिला फुटबॉल विश्व कप के मुकाबले में गुरुवार को यहां 3-3 से ड्रॉ खेला जबकि ग्रुप डी में ही इंग्लैंड ने नाइस में जापान में हुई भिड़ंत में 2-0 से जीत हासिल की।
इंग्लैंड और जापान पहले ही अंतिम 16 में जगह बना चुके थे। इंग्लैंड के लिये एलेन वाइट ने दो गोल दागे जिससे टीम नौ अंक से शीर्ष पर है।
अर्जेंटीना ने तीन गोल से पिछड़ने के बाद वापसी की लेकिन उसके केवल दो ही अंक हैं जिससे वह स्कॉटलैंड से ऊपर तीसरे स्थान पर रहा। स्कॉटलैंड एक अंक लेकर बाहर हो गया। इस ड्रॉ का मतलब है कि अर्जेंटीना के लिए अभी अंतिम-16 की उम्मीदें बाकी हैं, जबकि स्कॉटलैंड की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई।