FIFA Women's World Cup 2023: खिलाड़ियों की बगावत और चैंपियन..., गोल्डन बॉल, गोल्डन बूट, गोल्डन ग्लव सहित सभी पुरस्कार विजेताओं की पूरी सूची, कारमोना का कारनामा, देखें

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 21, 2023 03:56 PM2023-08-21T15:56:02+5:302023-08-21T15:58:27+5:30

FIFA Women's World Cup 2023: राष्ट्रीय महिला टीम के फीफा महिला विश्व कप खिताब जीतने के बाद स्पेन में जमकर जश्न मनाया गया। स्पेन के कोच जॉर्ज विल्डा ने एक दशक से अधिक समय में स्पेन के पहले बड़े फुटबॉल खिताब के बाद स्पेनवासियों से सड़कों पर उतरकर जश्न मनाने की अपील की थी।

FIFA Women's World Cup 2023 Golden Ball, Golden Boot, Golden Glove complete list of all award winners | FIFA Women's World Cup 2023: खिलाड़ियों की बगावत और चैंपियन..., गोल्डन बॉल, गोल्डन बूट, गोल्डन ग्लव सहित सभी पुरस्कार विजेताओं की पूरी सूची, कारमोना का कारनामा, देखें

file photo

Highlightsप्रशंसकों ने सिडनी में टीम की खिताबी जीत का जश्न मनाया।इंग्लैंड को 1-0 से हराकर पहली बार महिला विश्व कप का खिताब जीता।पुरुष टीम ने 2008 और 2012 में यूएफा यूरोपीय चैंपियनशिप भी जीती। 

FIFA Women's World Cup 2023: आखिरकार स्पेन की महिला फुटबॉल टीम ने इतिहास रच कर पहली बार खिताब पर कब्जा किया। इंग्लैंड को 1-0 से हराकर पहली बार फीफा महिला विश्व कप खिताब जीतने में सफल रहा। स्पेन ने खिलाड़ियों की बगावत के एक साल से भी कम समय में यह खिताब जीता।

स्पेन के पहले बड़े अंतरराष्ट्रीय खिताब ने उसे 2007 में जर्मनी के बाद महिला फुटबॉल विश्व कप जीतने वाली पहली यूरोपीय टीम भी बना दिया। सलमा पारलुएलो और एताना बोनमाती ने क्रमशः यंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और गोल्डन बॉल का खिताब जीता। 

क्वार्टर फाइनल में जापान के बाहर होने के बावजूद मियाजावा हिनाता ने कुल पांच गोल के साथ गोल्डन बूट पुरस्कार जीता। इंग्लैंड की मैरी इयरप्स को गोल्डन ग्लव से सम्मानित किया गया, जिसमें स्पेन के खिलाफ फाइनल में महत्वपूर्ण बचाव भी शामिल था। ओल्गा कारमोना ने फाइनल में कमाल कर दिया।

कारमोना ने मैच के 29वें मिनट में बाएं पैर से दनदनाता हुआ शॉट लगाया जिसे इंग्लैंड की गोलकीपर मैरी अर्प्स गोता लगाने के बावजूद गोल में जाने से रोकने में नाकाम रहीं। जश्न मनाते हुए कारमोना ने अपनी जर्सी उठा ली जिसके नीचे उनकी शर्ट पर ‘मेर्ची’ लिखा था जो उनके पूर्व स्कूल का नाम है।

कारमोना ने स्वीडन के खिलाफ सेमीफाइनल में स्पेन की 2-1 की जीत के दौरान भी 89वें मिनट में विजयी गोल दागा था। कारमोना इसके साथ ही 2015 में कार्ली लॉयड के बाद सेमीफाइनल और फाइनल में गोल करने वाली पहली खिलाड़ी बनीं। स्पेन की यह जीत इसलिए भी काबिलेतारीफ है क्योंकि पिछले साल उसकी खिलाड़ियों ने बगावत कर दी थी।

टीम की 15 खिलाड़ियों ने कहा था कि वे अपने मानसिक स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए राष्ट्रीय टीम से दूर हो रही हैं। उन्होंने साथ ही अधिक पेशेवर माहौल की वकालत की थी। इनमें से तीन खिलाड़ी ओना बेटले, ऐटाना बोनमैट और मारियोना केलडेंटे ने बाद में राष्ट्रीय महासंघ के साथ समझौत कर लिया और वे विश्व कप के लिए टीम का हिस्सा थीं।

पिछले साल यूएफा यूरोपीय चैंपियनशिप जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम खिताब की प्रबल दावेदारों में शामिल थी। लेकिन उसकी तीन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कप्तान लिया विलियमसन, फ्रेन किर्बी और बेथ मीड घुटने की चोट के कारण विश्व कप का हिस्सा नहीं थीं। इंग्लैंड की कोच सारिना वेगमैन पहली कोच बनीं जिनके मार्गदर्शन में टीमों ने लगातार दो विश्व कप फाइनल में जगह बनाई।

उनके मार्गदर्शन में 2019 में नीदरलैंड की टीम भी फाइनल में पहुंची थी लेकिन उसे अमेरिका के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। वह लगातार दो फाइनल गंवाने वाली भी पहली कोच बनीं। इस मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में 75 हजार 784 दर्शक मौजूद थे जिसमें महान टेनिस खिलाड़ी बिली जीन किंग भी शामिल थीं।

Web Title: FIFA Women's World Cup 2023 Golden Ball, Golden Boot, Golden Glove complete list of all award winners

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे