सेंट पीर्ट्सबर्ग, 15 जून। फीफा विश्व कप के तीसरे मैच में ईरान ने मोरक्को को 1-0 से हरा दिया। मोरक्को के अजीज बुहादुज ने 6 मिनट के अतिरिक्त टाइम में मैच में आत्मघाती गोल कर ईरान को बढ़त दिया दी। अजीज ने ईरान के मेहदी तरेमी की शॉट को अपने ही गोलपोस्ट में डाल दिया। इससे पहले मैच में 90 मिनट का खेल खत्म होने तक दोनों टीमें गोल नहीं कर पाईं थीं।ईरान टीम की फीफा रैंकिंग 37 है, जबकि मोरक्को की टीम फीफा रैंकिंग में 41वें नंबर पर काबिज है।
FIFA WC, Morocco Vs Iran: लाइव अपडेट
- 6 मिनट का अतिरिक्ट टाइम खत्म होने का बाद स्कोर 1-0 रहा और ईरान ने मोरक्को को हरा दिया। ईरान की फीफा विश्व कप में यह दूसरी जीत है। इससे पहले उसने अमेरिका को साल 1998 में हराया था।
- 6 मिनट के अतिरिक्त टाइम में मोरक्को के खिलाड़ी अजीज बउहाद्दोज ने अपने ही गोल पोस्ट में गोल कर ईरान को बढ़त दिया दी।
- दूसरे हाफ के बाद 6 मिनट का इंजुरी टाइम दिया गया।
- 90 मिनट का खेल खत्म होने तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाईं और स्कोर 0-0 की बराबरी पर रहा।
- दूसरे हाफ के पहले 10 मिनट में दोनों ही टीमें एक-दूसरे पर दबाव बनाती रहीं, लेकिन गोल करने में नाकाम रहीं।
- ईरान और मोरक्को के बीच दूसरे हाफ का गेम हुआ शुरू।
- पहले हाफ का खेल खत्म होने के बाद दोनों टीमों को 2 मिनट का इंजुरी टाइम दिया गया। हालांकि इसमें भी दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही।
- पहला हाफ खत्म होने के बाद ईरान और मोरक्को की टीम ने एक-दूसरे को शानदार टक्कर दी और दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर पाईं।
- पहले हाफ के शुरुआती 30 मिनट में ईरान और मोरक्को की टीमें एक भी गोल नहीं कर पाईं।
- मैच के शुरुआती 10 मिनट में ईरान और मोरक्को की टीमें गोल की तलाश में लगी रही, लेकिन दोनों टीमें इसमें सफल नहीं हो पाई।
- ईरान और मोरक्को के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2018 के ग्रुप बी का पहला मैच शुरू।
- ईरान ने अपना पहला मैच 1978 में खेला था और तब से अब तक 1998, 2006 और 2014 में तीन बार वर्ल्ड कप खेल चुका है, लेकिन चार वर्ल्ड कप खेलने के बावजूद कभी भी ग्रुप चरण के आगे नहीं बढ़ पाई है। वर्ल्ड कप में उसको एकमात्र जीत 1998 के वर्ल्ड कप में अमेरिका के खिलाफ मिली थी।
- मोरक्को की टीम ने भी 20 साल के लंबे अंतराल के बाद वर्ल्ड कप में क्वॉलिफाई किया है। वह आखिरी बार 1998 में फ्रांस में हुए वर्ल्ड कप में खेली थी और दूसरे राउंड तक पहुंची थी। ऐसे में शुक्रवार को सेंट पीर्ट्सबर्ग में होने वाले मुकाबले में ये दोनों ही टीमें अपना जलवा दिखाने को बेताब होंगी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
ईरान
- कोच: हरवे रेनार्ड
- गोलकीपर्स: अलीरेजा बेरवांड, राशिद माजेहारी, आमिर आबेदजादेह।
- डिफेंडर्स: माजिद होसैनी, रामिन रेजाएन, मोहम्मद रेजा खंजादेह, मोर्तेजा पाउरालीगंजी, पेजमैन मोंताजेरी, मिलाद मोहम्मदी, रूजबेह चेस्मी, अहसान हजसफी।
- मिडफील्डरर्स: सैद एजातोल्लाही, मसूद शोजेई, मेहदी तोराबी, आमिद इब्राहिमी, करीम अंसारीफार्द।
- फॉर्वर्ड्स: अलीरेजा जहांबख्श, महदी तरेमी, सरदार अजमौन, रेजा घूछन्नेझाद, समन घोदोस, अश्कन देजगह, वाहिद अमीरी।
मोरक्को
- कोच: कार्लोस क्विरोज़
- गोलकीपर्स: माउनिर अल काजोई, यासीनी बोउनोउ, अहमद रेडा टेगनाउटी।
- डिफेंडर्स: महदी बेनातिया, रोमेन सईस, मैनुएल डि कोस्टा, नाबिल दिरार, अचरफ हकीमी, हमजा मेंडिल।
- मिडफील्डरर्स: एम 'बारेक बउसउफा, करीम अल अहमदी, युसीफ ऐट बेन्नासेर, सोफयान अम्राबेट, यूनीस बेलहांडा, फेकल फज्र, अमीने हारित।
- फॉर्वर्ड्स: खालिद बउतेब, अजीज बउहाद्दोज, अयोब अल कब्बी, नॉरडिन अमराबट, मेहदी करसेला, हाकिम जेईयेच, यूसीफ अन नेसरी।