रेप मामले में रोनाल्डो के खिलाफ अमेरिकी पुलिस ने फिर खोली फाइल, 9 साल पुराना वीडियो भी आया सामने

By विनीत कुमार | Updated: October 3, 2018 15:28 IST2018-10-03T15:28:25+5:302018-10-03T15:28:25+5:30

यह मामला 2009 का है और महिला ने आरोप लगाया है कि रोनाल्डो ने उसके साथ एक होटल के कमरे में दुष्कर्म किया था।

Cristiano Ronaldo rape case las vegas police reopen investigation | रेप मामले में रोनाल्डो के खिलाफ अमेरिकी पुलिस ने फिर खोली फाइल, 9 साल पुराना वीडियो भी आया सामने

क्रिस्टयानो रोनाल्डो (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर: पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर एक अमेरिकी महिला की ओर से लगाए गये रेप के आरोपों की जांच लास वेगास पुलिस ने दोबारा शुरू कर दी है। यह मामला 2009 का है और महिला ने आरोप लगाया है कि रोनाल्डो ने उसके साथ दुष्कर्म किया था।

महिला के अनुसार यह घटना 2009 में लास वेगास के एक होटल के कमरे में हुई थी। पिछले हफ्ते सामने आये इस मामले को रोनाल्डो ने हालांकि, 'फेक न्यूज' बताया था। हालांकि, हाल एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें रोनाल्डो और आरोप लगाने वाली कथित महिला किसी क्लब में एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। ये वीडिया ब्रिटेन की 'द सन' वेबसाइट ने प्रकाशित की है।

बता दें कि रेप पीड़िता कैथरिन मायोरगा ने हाल में जर्मनी की एक मैगजिन 'डेर स्पियेगले' को बताया था कि यह पूरा मामला उस समय कोर्ट के बाहर सुलझाने की कोशिश हुई थी। युवेंतस के फॉरवर्ड खिलाड़ी रोनाल्डो के वकील ने इस पत्रिका के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही थी।

रिपोर्ट्स के अनुसार मामले को सुलझाने के लिए करीब 2 करोड़ 75 लाख (375,000 अमेरिकी डॉलर) रुपये रोनाल्डो की ओर से मायोरगा को दिये जाने थे। साथ ही यह समझौता हुआ कि मायोरगा इस बारे में कभी सार्वजनिक तौर पर कोई बात नहीं कहेंगी। हालांकि, दोनों के बीच समझौते की कुछ शर्तों को लेकर समस्य बनी रही।

बहरहाल, पुलिस विभाग ने जर्मन पत्रिका की ओर से भेजे गये सवालों के जवाब में एक बयान जारी करते हुए कि उसने पीड़िता की ओर से दी गई जानकारी के बाद जांच शुरू की है।

Web Title: Cristiano Ronaldo rape case las vegas police reopen investigation

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे