क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने छोड़ा मैड्रिड का साथ, 845 करोड़ रुपये में थामा युवेंटस का हाथ

By सुमित राय | Updated: July 10, 2018 22:32 IST2018-07-10T21:51:56+5:302018-07-10T22:32:54+5:30

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रियल मेड्रिड का साथ छोड़ दिया है और युवेंटस का हाथ थामा है।

Christie signs for juventus | क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने छोड़ा मैड्रिड का साथ, 845 करोड़ रुपये में थामा युवेंटस का हाथ

Christie signs for juventus

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रियल मेड्रिड का साथ छोड़ दिया है और युवेंटस का हाथ थामा है। मंगलवार को स्पैनिश लीग ला लीगा क्लब ने यह एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। रानोल्डो की फीस का खुलासा नहीं किया गया है, स्पैनिश मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो रोनाल्डो ने चार साल के लिए युवेंटस से 110.50 करोड़ यूरो (12.32 करोड़ डॉलर) यानि करीब 845 करोड़ रुपये की ट्रांसफर डील साइन की है।

बता दें कि रोनाल्डो ने साल 2009 में इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड से रियाल मैड्रिड को ज्वाइन किया था, इसके लिए उन्होंने 80 मिलियन पाउंड का करार किया था। इस क्लब के लिए खेलते हुए रोनाल्डो ने सबसे ज्यादा 451 गोल किए हैं। स्पैनिश क्लब रियाल मैड्रिड ने दो ला लीगा और चार चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब जीते हैं।

फीफा विश्व कप के शुरू होने के साथ ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो काफी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन अपनी टीम को खिताब नहीं दिला पाए और प्री-क्वार्टर फाइनल के बाद उनकी टीम बाहर हो गई थी। रोनाल्डो की टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में उरुग्वे से 2-1 से हारकर फीफा वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी। रोनाल्डो ने इस साल अपने पहले ही मैच में स्पेन के खिलाफ हैट्रिक लगाया था, जबकि दूसरे मैच में मोरक्को के खिलाफ एक गोल किया। लेकिन अंतिम 16 में रोनाल्डो अपनी टीम के लिए कोई गोल नहीं कर पाए और उरुग्वे के खिलाफ 2-1 से हारकर उनकी टीम पुर्तगाल को वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा।

रीयाल मेड्रिड ने रोनाल्डो के ट्रांसफर की घोषणा करते हुए कहा कि आज रीयाल मैड्रिड उस खिलाड़ी का आभार जताना चाहता है, जिसने दिखाया कि वह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है और जो हमारे क्लब और विश्व फुटबॉल के इतिहास के सबसे शानदार दौर में से एक में उसके साथ रहे।

रीयाल मेड्रिड की वेबसाइट पर डाले गए एक पत्र में रोनाल्डो ने कहा कि क्लब के साथ बिताया गया उनका समय उनके जीवन के सबसे खुशनुमा समय में से एक रहा है। उन्होंने कहा कि मैं इस क्लब , प्रशंसकों और इस शहर का आभार जताना चाहता हूं। लेकिन मेरे जीवन के एक नये दौर का समय आ गया है और इसलिए मैंने क्लब से मेरा ट्रांसफर मंजूर करने को कहा था। मैं सबसे, खासकर हमारे समर्थकों से अपील करता हूं कि वे कृपया मुझे समझें। (भाषा से इनपुट)

Web Title: Christie signs for juventus

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे