रोनाल्डो पर भारी पड़े मेसी, बार्सिलोना ने 3-0 से रियाल मैड्रिड को दी मात
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 24, 2017 15:01 IST2017-12-24T14:54:13+5:302017-12-24T15:01:07+5:30
बार्सिलोना ने इस सीजन में अब तक कोई भी मैच नहीं गंवाया है और 17 में से 14 में जीत हासिल की है।

बार्सिलोने ने रियाल मैड्रिड को हराया
स्टार फुटबॉल लियोनेल मेसी की टीम बार्सिलोना ने स्पेनिश लीग के 17वें दौर में खेले गए मैच में रियाल मैड्रिड को उसी के घर में 3-0 हराते हुए इस सीजन का चैम्पियन बनने की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है। इस जीत के साथ ही बार्सिलोना 14 जीत के साथ 45 अंक हो गए हैं और प्वाइंट टेबल में वह टॉप पर है।
वहीं, रियाल मैड्रिड के केवल 31 अंक हैं और वह चौथे पायदान पर है। लुइस सुआरेज, स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी और एलेक्सिस विडाल की ओर से शनिवार रात खेले गए मैच में दागे गए तीन गोल के दम पर बार्सिलोना ने रियाल पर जीत हासिल की। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच का पहला हाफ गोलरहित रहा लेकिन इसके बाद सुआरेज ने डेडलॉक तोड़ते हुए 54वें मिनट में पहला गोल दागा। इसके बाद मेसी ने 63वें मिनट में मिले एक पेनाल्टी किक पर गोल दाग बार्सिलोना को 2-0 से आगे किया।
We don't know which is our favourite picture from the #ElClásico 🔥
— FC Barcelona (@FCBarcelona) December 23, 2017
Help us out! 🔝
What a game, what a win! 💪#WeDidItAgain#ForçaBarça 🔵🔴 pic.twitter.com/o65zW7DZ0A
आखिर में एलिक्स विडाल ने 90वें मिनट में गोल कर बार्सिलोना को 3-0 की निर्णायक बढ़त दिला दी। इस हार के साथ रियाल का खिताब बचाए रखने का सपना लगभग खत्म हो गया है। रियाल पिछले सीजन का चैम्पियन था। बार्सिलोना ने इस सीजन में अब तक कोई भी मैच नहीं गंवाया है और 17 में से 14 में जीत हासिल की है।