AIFF ने किए सभी फुटबॉल टूर्नामेंट निलंबित, 31 मार्च तक नहीं होंगे मुकाबले

By भाषा | Published: March 14, 2020 05:35 PM2020-03-14T17:35:56+5:302020-03-14T17:35:56+5:30

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दुनिया भर में कई खेल टूर्नामेंट या तो रद्द हो गये हैं या स्थगित हो गये हैं।

AIFF suspends all football tournaments till March 31 | AIFF ने किए सभी फुटबॉल टूर्नामेंट निलंबित, 31 मार्च तक नहीं होंगे मुकाबले

AIFF ने किए सभी फुटबॉल टूर्नामेंट निलंबित, 31 मार्च तक नहीं होंगे मुकाबले

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने कोविड-19 महामारी के चलते शनिवार को अपने सारे स्तर के टूर्नामेंट 31 मार्च तक निलंबित कर दिये जिसमें आई लीग भी शामिल है।

यह निलंबन रविवार से प्रभावी होगा। देश की शीर्ष फुटबॉल संस्था ने बयान में कहा, ‘‘स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी परामर्श और कई राज्य सरकारों के निर्देशों का पालन करते हुए एआईएफएफ के अंतर्गत आने वाली सभी फुटबॉल गतिविधियां 31 मार्च 2020 तक निलंबित रहेंगी।’’ कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दुनिया भर में कई खेल टूर्नामेंट या तो रद्द हो गये हैं या स्थगित हो गये हैं।

शुक्रवार को बीसीसीआई ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया। बयान के अनुसार, ‘‘एआईएफएफ मार्च के अंतिम हफ्ते में स्थिति का जायजा लेगा और संबंधित अधिकारियों के निर्देशों का पालन करके फैसला लेगा। सभी हीरो आई लीग के मैच 15 मार्च 2020 से निलंबित किये जाते हैं।’’

इसके मुताबिक, ‘‘सभी हीरो दूसरी डिवीजन, हीरो युवा लीग, गोल्डन बेबी लीग और राष्ट्रीय प्रतियोगितायें तुरंत प्रभाव से निलंबित रहेंगी। ’’ शनिवार को इंडियन सुपर लीग फाइनल भी दर्शकों के बिना खेला जायेगा।

Web Title: AIFF suspends all football tournaments till March 31

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे