FIFA World Cup: विजेता टीम को आईपीएल विनर से 12 गुना ज्यादा मिलेंगे पैसे, प्राइज मनी जानकर उड़ जाएंगे होश

By सुमित राय | Published: June 3, 2018 06:39 AM2018-06-03T06:39:21+5:302018-06-03T06:39:21+5:30

2018 FIFA World Cup: इस साल फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को आईपीएल विजेता टीम से 12 गुना ज्यादा प्राइज मनी दी जाएगी।

2018 FIFA World Cup: FIFA to give 2018 World Cup Champion 38 million dollar, Know all Prize money list | FIFA World Cup: विजेता टीम को आईपीएल विनर से 12 गुना ज्यादा मिलेंगे पैसे, प्राइज मनी जानकर उड़ जाएंगे होश

2018 FIFA World Cup: FIFA to give 2018 World Cup Champion 38 million dollar, Know all Prize money list

फुटबॉल के महाकुंभ 'फीफा वर्ल्ड कप 2018' का आगाज 14 जून से होने जा रहा है, जो 15 जुलाई तक चलेगा। 21वें फुटबॉल विश्व कप का आयोजन रूस के 11 शहरों के 12 स्टेडियम में होगा। 32 टीमों वाले इस बड़े टूर्नामेंट की ईनामी राशि इस साल बढ़ गई है। रूस में आयोजित होने वाले फीफा विश्व कप के लिए आयोजन समिति ने पूरे 400 करोड़ डॉलर की प्राइज मनी रखी है। अगर आईपीएल के ईनामी राशि से इसकी तुलना की जाए तो यह बहुत आगे है।

आईपीएल विजेता से 12 गुना ज्यादा है प्राइज मनी

इस साल फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को आईपीएल विजेता टीम से 12 गुना ज्यादा प्राइज मनी दी जाएगी। इतना ही नही रनरअप और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को आईपीएल विजेता टीम से ज्यादा राशि दी जाएगी। फीफा विश्व कप के रनरअप को मिलने वाली प्राइज मनी आईपीएल विजेता टीम के प्राइज मनी से 9 गुना ज्यादा है। वहीं तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को मिलने वाली प्राइज मनी आईपीएल विजेता टीम के प्राइज मनी से 8 गुना ज्यादा है।

फीफा वर्ल्ड कप विजेता टीम को मिलने वाली प्राइज मनी

फीफा विश्व कप विजेता टीम को 38 मिलियन डॉलर यानि 254.58 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जाएगी और रनरअप टीम को 28 मिलियन डॉलर यानि 187.59 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी जाएगी। फीफा विश्व कप में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 24 मिलियन डॉलर 160.79 करोड़ रुपये और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 22 मिलियन डॉलर यानि 147.39 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी जाएगी।

इसी तरह क्वार्टर फाइनल से बाहर होने वाली 4 टीमों के बीच 64 मिलियन डॉलर यानि 428.77 करोड़ रुपये की इनामी राशि बांटी जाएगी। जिसमें प्रति टीम को 16 मिलियन डॉलर यानि 107.19 करोड़ रुपये मिलेंगे। जबकि राउंड ऑफ 16 से बाहर होने वाली 8 टीमों के बीच कुल 96 मिलियन डॉलर यानि 643.16 करोड़ रुपये की राशि का बंटवारा होगा। जिसमें प्रति टीम को 12 मिलियन डॉलर यानि 80.39 र मिलेंगे। इसी तरह ग्रुप चरण में हारने वाली 8 टीमों के बीच कुल 128 करोड़ डॉलर में से बंटवारा होगा। जिसमें प्रति टीम को 8 करोड़ डॉलर मिलेंगे।

आईपीएल विजेता टीम को कितनी मिलती है प्राइज मनी

आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को इस साल आईपीएल ट्रॉफी के अलावा 20 करोड़ रुपये का चेक दिया गया था। वहीं रनरअप रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को आईपीएल रनरअप ट्रॉफी के अलावा 12.5 करोड़ रुपये का चेक दिया गया था। 

Web Title: 2018 FIFA World Cup: FIFA to give 2018 World Cup Champion 38 million dollar, Know all Prize money list

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे