इन 5 चीजों का करेंगे सेवन तो जिम छोड़ने के बाद भी बॉडी रहेगी फिट

By मेघना वर्मा | Updated: August 28, 2018 08:01 IST2018-08-28T08:01:29+5:302018-08-28T08:01:29+5:30

Healthy Diet Tips to Maintain Physique: एवोकाडो में लेसिथिन अमीनो एसिड होता है जो बैली फैट को संतुलित रखता है।

Healthy Diet Tips in hindi to Maintain Physique | इन 5 चीजों का करेंगे सेवन तो जिम छोड़ने के बाद भी बॉडी रहेगी फिट

इन 5 चीजों का करेंगे सेवन तो जिम छोड़ने के बाद भी बॉडी रहेगी फिट

आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगी कि जिम छोड़ने के बाद वजन बढ़ जाता है। आप बॉडी को फिट करने की लाख कोशिश करें लेकिन जिम के छोड़ने के बाद वजन जरूर बढ़ता है। आप भी वजन घटाने और फिट रहने के लिए जिम जाते होंगे और ऐसी बातें जरूर सुनते होंगे। जिम के बाद बॉडी को फिट रखना काफी चैलेंज का काम तो होता है मगर यह असम्भव नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही फूड आइटम बताने जा रहे हैं जिन्हें नियमित रूप से खाने पर आपकी बॉडी हमेशा फिट रहेगी। ये सभी फल आपके जिम की मेहनत को बनाएं रखने में आपकी मदद करेंगे। 

1. खीरा

वेट मेंटेन करने के लिए सबसे जरूरी फल के रूप में गिना जाए तो  खीरा सबसे अच्छा फल माना जाता है। याद रखें आप दिनभर में जितनी भी कैलोरी ऊर्जा लें उसे बर्न किया जाए। खीरे में लो कौलोरी होती है वहीं इसमें मौजूद फाइबर और विटामिन शरीर से दूषित चीजों को भी बाहर निकालने में मदद करता है। 


2. सेब

सेब में फाइबर, फ्लेवोनॉइड, बी-केरोटिन जैसे पोषक तत्व भी होते हैं। इसके साथ ही सेब में पेक्टिन होता है जो वेट कम करने में मददगार साबित होता है। जिम छोड़ दिया हो या बॉडी को फिट रखना हो रोजना एक सेब जरूर खाना चाहिए। 


3. अंडे

अंडे में प्रोटीन की काफी मात्रा होती है। ये आपके कैलोरी बर्न करने में काफी मदद करता है। इसके साथ ही शरीर को मजबूत भी बनाए रखता है। 

4. पालक

पालक में फाइबर की काफी अच्छी मात्रा पाई जाती है। फाइबर को हमारा शरीर काफी अच्छे से पचा भी लेता है। जिसकी वजह से बार-बार भूख भी नहीं लगती। बार-बार भूख ना लगने की वजह से आप ओवर इटिंग से बचेंगे और आपका वजन भी नियंत्रित रहेगा। 

5. एवोकाडो

एवोकाडो में लेसिथिन अमीनो एसिड होता है जो बैली फैट को संतुलित रखता है। इसमें फाइबर भी भरपूर मात्रा में होती है जिससे आपको भूख नहीं लगती। एवोकाडो शरीर में शुगर कंट्रोल करने में भी मदद करता है। 
 

English summary :
Healthy Diet Tips to Maintain Physique:Today we are going to tell you some nutrition rich food items that you can include in your meal plan that will give you high quality protein and fats both. All these fruits will help you to keep your gym's hard work.


Web Title: Healthy Diet Tips in hindi to Maintain Physique

खाऊ गली से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे