लाइव न्यूज़ :

3 कारणों से महिलाओं की ठुड्डी (चिन) पर आते हैं अनचाहे बाल, इस होम रेमेडी से पाएं हमेशा के लिए छुट्टी

By गुलनीत कौर | Updated: April 21, 2019 13:05 IST

अगर आप या आपकी किसी दोस्त के साथ ऐसी समस्या है तो सबसे पहले उन्हें ठुड्डी पर बाले आने का कारण बताएं। साइंस की भाषा में समझें तो यह एक मेडिकल प्रॉब्लम है, जिसे हिर्सुटिज़्म के नाम से जाना जाता है।

Open in App

चेहरे के किसी भी हिस्से पर बाल होना महिलाओं को पसंद नहीं होता। इसलिए वे समय समय पर पार्लर जाकर फेशियल हेयर रिमूव करवाती हैं। आई ब्रोज, अपर लिप्स और गालों के आसपास आने वाले अनचाहे बालों से चेहरे की रंगत बिगड़ती है। लेकिन इन तीन जगहों के अलावा भी चेहरे पर एक जगह और ऐसी है जहां बाल आना महिलाओं के लिए बर्दाशत के बाहर होता है। इसे देखते ही उन्हें टेंशन होने लगती है। 

ये है चेहरे के ठीक नीचे ठुड्डी (चिन) पर आने वाले बाल। जी हां, आपने शायद कई बार महिलाओं की ठुड्डी पर बाल देखे होंगे। कुछ महिलाओं की ठुड्डी पर एक या दो अनचाहे बाल आते हैं जिन्हें वे हेयर प्लकर से खींचकर निकाल लेती हैं। लेकिन कई बार ये बाल अधिक होते हैं जिन्हें हटाने के लिए उन्हें हर महीने पार्लर जाकर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट लेना पड़ता है। मगर कुछ ही दिनों में ये बाल वापस आ जाते हैं।

अगर आप या आपकी किसी दोस्त के साथ ऐसी समस्या है तो सबसे पहले उन्हें ठुड्डी पर बाले आने का कारण बताएं। साइंस की भाषा में समझें तो यह एक मेडिकल प्रॉब्लम है, जिसे हिर्सुटिज़्म के नाम से जाना जाता है। इस प्रॉब्लम की वजह से ही महिलाओं की ठुड्डी पर अनचाहे बाल आते अहिं। अगर यह प्रॉब्लम छोटी हो तो कुछ ही बाल होते हैं लेकिन अधिक होने पर मर्दों की दाढ़ी की तरह पूरी ठुड्डी कवर हो जाती है। 

क्या है हिर्सुटिज़्म? (What is hirsutism):

हिर्सुटिज़्म महिलाओं के उन बॉडी पार्ट्स पर आने वाले अनचाहे बालों की समस्या को कहते हैं जहां केवल मर्दों को बाल आते हैं। जैसे कि ठुड्डी पर, पेट, पीठ, छाती, चेहरे आदि जगहों पर बाल आना महिलाओं में हिर्सुटिज़्म की समस्या का संकेत है। यह समस्या हॉर्मोन में बदलाव की वजह से होती है। ज्यादातर यह समस्या महिलाओं में एंड्रोजेन हॉर्मोन, जिसे मेल हॉर्मोन भी कहा जाता है, इसका स्तर बढ़ जाने की वजह से भी होती है।

महिलाओं में मेल हॉर्मोन के बढ़ते ही शरीर के कुछ हिस्सों के रोमछिद्र अचानक खुल जाते हैं। इन्हीं रोमछिद्रों से बाल उगने लगते हैं। यदि समय से इस हॉर्मोन के के बढ़ते स्तर को नियंत्रित ना किया जाए तो यह समस्या हमेशा के लिए महिलाओं के अन्दर पनपने लगती है। फिर इसका पक्का इलाज खोज पाना मुश्किल हो जाता है। लेज़र सर्जरी के बावजूद भी बाल आ जाते हैं। 

महिलाओं में हिर्सुटिज़्म के कारण (Causes of hirsutism):

1) अनुवांशिक: ज्यादातर महिलाओं को हिर्सुटिज़्म की समस्या अनुवांशिक कारणों से ही होती है। उनकी फॅमिली ट्री में ही पहले की महिलाओं में इस सामस्या के मजूद होने के कारण उनके भी हॉर्मोन एक समय के बाद उसी तरह रियेक्ट करने लगते हैं।

2) दवा: किसी बीमारी के चलते अगर महिला लंबे समय से दवाओं का सेवन कर रही है तो उससे भी हिर्सुटिज़्म हो सकता है। क्यूंकि कुछ दवाओं के सेवन से एंड्रोजेन हॉर्मोन का स्तर अपने आप बढ़ जाता है। परिणाम स्वरूप बॉडी पर अनचाही जगहों पर बाल आने लगते हैं। 

3) प्रेगनेंसी: गर्भावस्था के दौरान एक महिला की बॉडी में कई तरह के चंगेस आते हैं जिसमें से एक हॉर्मोन बदलाव भी होता है। होर्मोनेस का स्तर अचानक बढ़ना या कम होना हिर्सुटिज़्म की सामस्या को पैदा करता है। प्रेगनेंसी के अलावा मीनोपॉज में भी यह समस्या हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Summer Tips: मर्दों के लिए 5 स्किन केयर टिप्स जो उन्हें गर्मियों में देंगे फ्रेश लुक

हिर्सुटिज़्म के लक्षण (Symptoms of hirsutism):

- पीठ, पेट, छाती, गर्दन, चेहरे पर अनचाहे और कठोर बाला आना- जांघों पर अचानक हेयर ग्रोथ बढ़ जाना- स्तनों का आकार कम होने लगना- चेहरे पर अचानक मुंहासों का बढ़ जाना- क्लोरिटस का अचानक बड़ा हो जाना- महिला की आवाज में भारीपन आना

हिर्सुटिज़्म का डॉक्टरी इलाज (Treatment of hirsutism):

हिर्सुटिज़्म होने पर दो तरह के इलाज बताए जाते हैं। पहला, और्गेरी, जिसकी बदौलत हिर्सुटिज़्म से आने वाले बालों से लंबे समय का छुटकारा पाया जा सकता है। मगर असर खत्म होने पर दोबारा बाल भी आ सकते हैं। दूसरे इलाज में डॉक्टर महिला को रोजाना बर्थ कंट्रोल की दवा खिलाते हैं। इसके सेवन से बॉडी में मेल हॉर्मोन में गिरावट होती है और अपने आप ही हिर्सुटिज़्म की समस्या में कमी आने लगती है। 

हिर्सुटिज़्म का पक्का घरेलू इलाज (Home remedy for hirsutism problem in women):

डॉक्टरी इलाज के अलावा अगर घर पर भी हिर्सुटिज़्म से होने वाले बालों को हटाने के उपाय किए जाएं तो तेजी से परिणाम मिलते हैं। एक घरेलू इलाज के मुताबिक हिर्सुटिज़्म से होने वाले अनचाहे बालों को हटाने के लिए पपीते का इस्तेमाल करें। इसके लिए पपीते को छीलकर उसे टुकडों में काट लें। अब इन टुकड़ों को मिक्सर ग्राइंड में ब्लेंड कर लें।

अब एक गाढ़ा पेस्ट तैयार हो गया होगा। इस पेस्ट में आधी चम्मच हल्दी डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। पेस्ट तैयार है। सबसे पहले इस पेस्ट को अपनी बाजू पर ट्राई करें। बाजू पर लगाने के बाद 10 मिनट का इन्तजार करें। अगर इस दौरान आपको किसी भी तरह की जलन या परेशानी ना हो तो समझ जाएं कि यह पेस्ट आपकी स्किन को सूट कर रहा है। 

दरअसल हल्दी से बनाया हुआ कोई भी पेस्ट हर किसी की स्किन को सूट नहीं करता है। इसलिए इस तरह की कोई भी चीज सीधा चेहरे पर लगाने की बजाय हाथ पर ट्राई कर लेनी चाहिए। अब जब यह आपको सूट कर रहा है तो अब इसे बॉडी की उन सभी जगहों पर लगाने जहां अनचाहे बाल हैं।

पेस्ट लगाने के बाद 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद हाथों को हल्का गीला करते हुए मसाज करते हुए पैक को पानी से साफ करें। मसाज से जड़ों से बालों की पकड़ ढीली पड़ेगी और वे निकलने लगेंगे। यह प्रयोग हफ्ते में 2 बार करने से आपको बेस्ट रिजल्ट मिलेंगे। 

टॅग्स :स्किन केयरब्यूटी टिप्सघरेलू नुस्खे
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यरोजाना सनस्क्रीन लगाने से विटामिन D की कमी का खतरा, अध्ययन...

स्वास्थ्यVIDEO: अगर पैकेजिंग पर ये दो शब्द दिखें तो तुरंत फेंक दें अपनी लिपस्टिक, सर्जन के अनुसार भूल से भी न खरीदें

स्वास्थ्यलिवर को स्वस्थ रखने के लिए 10 घरेलू नुस्खे और आयुर्वेदिक उपाय

स्वास्थ्यसफेद दाग ठीक करने का घरेलू उपाय, अपनाएं ये 6 टिप्स, धीरे-धीरे दिखने लगेगा असर

स्वास्थ्यहड्डियों में कट कट की आवाज और जोड़ों के दर्द से मिलेगा आराम, खाएं कैल्शियम से भरपूर ये चीजें...

फ़ैशन – ब्यूटी अधिक खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: अभी तक डिसाइड नहीं कर पाए पत्नी के लिए तोहफा? यहां पढ़ें लास्ट मिनट गिफ्ट्स आइडिया

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: एथनिक पहनकर हो गई हैं बोर, तो इस करवा चौथ पहनें इंडो वेस्टर्न आउटफिट; लगेंगी कमाल

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth Mehndi Design 2025: करवा चौथ पर पैरों में लगाए सुंदर मेहंदी डिजाइन, बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती

फ़ैशन – ब्यूटीKarva Chauth 2025: इन यूनिक चूड़ा सेट से बढ़ाए अपने कलाई की खूबसूरती, करवा चौथ के लिए ये लेटेस्ट डिजाइन

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन दिखना चाहती हैं नई नवेली दुल्हन की तरह, ट्राई करें ये ट्रेंडी लहंगा डिजाइन