फेस्टिव सीजन में साड़ी में दिखना है ग्लैमरस तो फॉलो करें शिल्पा शेट्टी के ये स्टाइल
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: September 10, 2019 13:36 IST2019-09-10T13:36:15+5:302019-09-10T13:36:15+5:30
अगर आप भी साड़ी में एलीगेंट लुक में दिखना चाहती हैं तो शिल्पा शेट्टी के इन अलग-अलग स्टाइल को कॉपी कर सकते हैं। हम आपको शिल्पा शेट्टी की कुछ ड्रेसेज के बारे में बताएंगे, जिनको आप भी ट्राई करके अपने आप को ग्लैमरस लुक दे सकती हैं।

Want to Look Glamorous Look in Saree
आजकल की लड़कियां बॉलीवुड डीवाज की हर ड्रेसेज को पसंद कर रही है और उनको कॉपी भी कर रही है। ड्रेस में साड़ी की बात आती है तो सबसे पहले दिमाग में शिल्पा शेट्टी आती है। बॉलीवुड की हिट एंड फिट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से बेहतरीन कोई हो नहीं सकती। शिल्पा हर बार साड़ी में एक नया लुक कैरी करती हैं जो उन्हें गॉर्जियस बनाती है।
शिल्पा हर एक मौके पर अपने आप को ग्लैमर लुक देनें से बिल्कुल नहीं चूकती हैं। अगर आप भी साड़ी में एलीगेंट लुक में दिखना चाहती है तो शिल्पा शेट्टी के इन अलग-अलग स्टाइल को कॉपी कर सकते हैं। हम आपको शिल्पा शेट्टी की कुछ ड्रैसेज के बारे में बताएंगे, जिनको आप भी ट्राई करके अपने आप को ग्लैमरस लुक दे सकती हैं।
ट्राई करें ब्लाउज में नए डिजाइन
साड़ी में ग्लैमरस नजर आने के लिए आपको ब्लाउज के साथ भी एक्सपेरिमेंट करना होगा। ऑफ-शोल्डर, बेल स्लीव और ड्रॉमेटिक स्लीव्स वाले ब्लाउज आपको नॉर्मल साड़ी में भी स्टाइलिश लुक देंगे।
साड़ी के साथ बेल्ट का कॉम्बो
ब्लाउज के अलावा साड़ी में कुछ नए और अलग लुक देने के लिए आप बेल्ट का ऑप्शन ट्राई कर सकते हैं। साड़ी के साथ लैदर, स्लीक या फिर फ्लोरल प्रिंट वाले बेल्ट आपको हर किसी का अटेंशन देगा। शादी या किसी इस तरह के फंक्शन में आप गोटा-पट्टी वाले बेल्ट को ट्राय कर सकते हैं।
फ्रील्स वाली साड़ी को करें ट्राई
आपने अभी तक ड्रेस, फ्रॉक या ब्लाउज में ही फ्रील्सि या रफल को देखा होगा लेकिन आप इसे साड़ी में भी ट्राई कर सकते हैं। शादी या पार्टी में इस तरह की साड़ी खूब ग्लैमरस और अट्रैक्टिव लुक देती है।
रेट्रो लुक होगा एवरग्रीन
अगर आप साड़ी में कुछ हटकर लुक पाना चाहते हैं तो रेट्रो स्टाइल को फॉलो कर सकते हैं। रेट्रो स्टाइल हमेशा से ही एवरग्रीन रहा है। आप साड़ी को पुरानी हिरोइन की स्टाइल में पहन सकते हैं। आप शिल्पा शेट्टी की साड़ी और पल्लू में आप इस चीज को देख सकते हैं।
इन सबके अलावा शिल्पा शेट्टी खुद को ग्लैमरस दिखने के लिए अपने वर्कआउट पर भी काम करती है। वह अपने आप को मेनटेन रखने के लिए रोजाना रूटीन फॉलो करती है, जो उनको दूसरो से ज्यादा फिट और हिट रखता है। तो अगर आप भी उन्ही की तरह वर्कआउट करेगी तो यकीन मानिए आप उनसे किसी भी मामले में कम नहीं लगेंगी।