शाम होने तक मुरझा जाता है आपका चेहरा, करें ये 5 काम, तुरंत मिलेगा ग्लो

By गुलनीत कौर | Published: June 14, 2019 12:53 PM2019-06-14T12:53:52+5:302019-06-14T12:53:52+5:30

शाम तक होंठ भी सूखने और फटने लगते हैं। इनकी खूबसूरती वापस पाने के लिए इनपर तुरंत लिप बाम लगाएं।

Try these 5 beauty hacks to get glow when your face feel tired at the end of the day | शाम होने तक मुरझा जाता है आपका चेहरा, करें ये 5 काम, तुरंत मिलेगा ग्लो

शाम होने तक मुरझा जाता है आपका चेहरा, करें ये 5 काम, तुरंत मिलेगा ग्लो

दिनभर बाहर घूमने, काम करने के बाद जब आप शाम को घर लौटते हैं तो आपकी बॉडी की थकान और तनाव दोनों ही आपके चेहरे से भी बयां होने लगते हैं। आपका चेहरा भी थक चुका होता है। चेहरा मुरझा जाता है और इसका ग्लो उड़ जाता है। अगर घर लौटने पर आपको फ़ौरन कहीं जाना हो तो आपका चेहरा उसके लिए रेडी नहीं होता है। ऐसे में क्या किया जाए? इस परिस्थिति में अगर आप आगे बताए जा रहे 5 काम करेंगी तो थकान के बावजूद भी आपका चेहरा खिला खिला दिखेगा:

1) चेहरे की स्किन को हाइड्रेट करें

चेहरे की स्किन के मुरझाने का सबसे पहला मतलब यह है कि उसकी प्राकृतिक नमी उड़ गई है। ऐसे में सबसे पहले स्किन को हाइड्रेट करने का काम करेंग। फेस वॉश करें, उसपर मॉइस्चराइजर या कोई ऑइल लगाएं। अगर इन्हें लगाने के बाद चेहरा चिपचिपा लगे तो 15 मिनट बाद टिश्यू पेपर से डैब करते हुए थोड़ा हटा लें

2) फाउंडेशन लगाएं

रूखी और बेजान हो चुकी त्वचा पर अगर शाइन वाला फाउंडेशन लगाया जाए तो इसके दो फायदे होते हैं। पहला यह पूरे चेहरे को इवन टोन देता है और दूसरा, यह चेहरे पर ग्लो ले आता है। भले ही यह मेकअप का ग्लो हो लेकिन चेहरे की थकान इसके पीछे छिप जाती है। अगर आपको इससे प्रॉब्लम हो तो फाउंडेशन की कम मात्रा का इस्तेमाल करें

यह भी पढ़ें: इन 5 कारणों से खो जाती है चेहरे की नेचुरल चमक, वापस पाने के लिए करें ये काम

3) ब्लश से चमकाएं चेहरा

फाउंडेशन, BB या CC क्रीम जो भी आप लगाएं इसे लगाने के बाद ब्लश का इस्तेमाल करें। भले ही हल्का सा लगाएं लेकिन इसके इस्तेमाल के बाद आपका चेहरा चीक्स के एरिया से चमकने लगेगा। दूर से लोगों को आपके चेहरे पर ग्लो का आभास होगा और सारी थकान छिप जाएगी

4) थकान से आंखें लाल हों तो ये करें

अगर थकान की वजह से आंखें लाल होने लगें तो आंखों या चेहरे पर मेकअप लगाने से पहले फेस वॉश करें। इसके बाद आंखों में आई ड्राप डालें, त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगा लें और 10 मिनट के लिए आंखें बंद करके लेट जाएं। इस प्रयोग से आपकी आंखों और त्वचा दोनों को रिलैक्स करने का समय मिलेगा

5) होंठों की करें केयर

शाम तक होंठ भी सूखने और फटने लगते हैं। इनकी खूबसूरती वापस पाने के लिए इनपर तुरंत लिप बाम लगाएं। चाहें तो इससे पहले चीनी को होंठों पर रगड़ते हुए मसाज करें। यह एक्सफोलिएशन प्रोसेस है जिससे डेड स्किन सेल्स निकल जाएंगे और नई चमकदार त्वचा वापस आएगी। इसके बाद लिप बाम लगाकर इन्हें मॉइस्चराइज करें

Web Title: Try these 5 beauty hacks to get glow when your face feel tired at the end of the day

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे