इन 5 कारणों से खो जाती है चेहरे की नेचुरल चमक, वापस पाने के लिए करें ये काम

By गुलनीत कौर | Published: June 10, 2019 08:04 AM2019-06-10T08:04:34+5:302019-06-10T08:04:34+5:30

बॉडी में पानी की कमी होने का असर त्वचा पर भी आने लगता है। त्वचा जरूरत से अधिक ड्राई होने लगती है जिससे कि वह रूखी और बेजान दिखती है। त्वचा को हाइड्रेट करने का सबसे आसान तरीका है कि आप खूब पानी पिएं।

Skin Care Tips: 5 reasons why your kin looks so dull and solution to prevent skin from dullness | इन 5 कारणों से खो जाती है चेहरे की नेचुरल चमक, वापस पाने के लिए करें ये काम

इन 5 कारणों से खो जाती है चेहरे की नेचुरल चमक, वापस पाने के लिए करें ये काम

जब हमारा चेहरा मुरझाने लगता है, स्किन का ग्लो चला जाता है, हमेशा वाली चमक कहीं खो जाती जाती है तो हम सारा दोष बदलते मौसम को देते हैं। लेकिन सच तो यह है कि सर्दी हो या गर्मी या फिर बारिश का मौसम, चेहरे के मुरझाने के पीछे 5 मुख्य कारण होते हैं जिनका मौसम से कुछ भी कनेक्शन नहीं है। अगर इन्हें दूर कर दिया जाए तो आपका चेहरा अपने आप ग्लो करने लगेगा। आइए जानें वे 5 कारण और उन्हें दूर करने के समाधान भी पाएं। 

1) डेड स्किन सेल्स

समय के साथ चेहरे पर एक अदृश्य परत बनने लगती है, वह परत धीरे धीरे डैमेज हो रहे स्किन सेल्स की वजह से बनती है। इन्हें डेड स्किन सेल्स कहा जाता है इस परत के बनने से चेरा अपनी चमक खो देता है

उपाय: हफ्ते में कम से कम 2 बार चेहरे की स्किन को स्क्रब करें। स्क्रब करने से डैमेज सेल्स निकल जाएंगे और अंदर से खिली खिली त्वचा बाहर आएगी

2) डी-हाइड्रेशन

बॉडी में पानी की कमी होने का असर त्वचा पर भी आने लगता है। त्वचा जरूरत से अधिक ड्राई होने लगती है जिससे कि वह रूखी और बेजान दिखती है

उपाय: त्वचा को हाइड्रेट करने का सबसे आसान तरीका है कि आप खूब पानी पिएं। इसके अलावा रोज सुबह और उसके बाद दिन में भी एक समय मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें

यह भी पढ़ें: गर्मी में शरीर को अंदर तक ठंडक देने वाली ये चीज स्किन और बालों के लिए भी फायदेमंद, जानें 5 आसान प्रयोग

3) सूरज की किरणों का असर

गर्मियों में हम हमेशा घर के अंदर रहें और धूप से अपनी त्वचा की रक्षा कर लें ऐसा संभव नहीं है। हम बाहर निकेलंगे और धूप से हमारी त्वचा डैमेज भी होगी। सूरज की किरणें तवचा की नेचुरल रंगत छीनकर उसे बेजान बनाती है

उपाय: धूप से अगर तवचा डैमेज हो जाए तो जब भी बाहर निकलने लगें उससे आधा घंटा पहले सनस्क्रीन लगा लें। धूप से लौटने के बाद फेस वॉश करें और फिर मॉइस्चराइजर लगाएं

4) प्रदूषण

मौसम बदलता है इसलिए हर मौसम त्वचा अलग तरीके से रिएक्ट करती है। मगर प्रदूषण हर मौसम हमारी त्वचा को डैमेज करता है। धुल, मिट्टी, धुआं त्वचा पर चिपकने के बाद एक्ने, स्किन एलर्जी, आदि प्रोब्लम्स देता है

उपाय: जब भी बाहर निकलें चेहरा ढक लें। बाहर जाने से पहले और वापस लौटने पर फेस वॉश करें। क्लींजिंग, टोनिंग, स्क्रबिंग के स्टेप्स हर हफ्ते कम से कम 2 बार फॉलो करें

5) तनाव

तनाव में आप सिर्फ परेशान दीखते नहीं हैं बल्कि इसका असर आपकी स्किन पर भी होता है इसलिए चेहरा और भे खराब लगने लगता है। आप जितना अधिक तनाव लेंगे, आपकी स्किन पर इसका उतना ही बुरा असर होगा

उपाय: हेल्दी डायट लें, मूड ठीक रखें, तनाव देने वाली चीजों से दूर रहें और लोगों से मिले जुलें। जितना कम तनावग्रस्त होंगे उतना ही आपकी स्किन के लिए यह अच्छा है

Web Title: Skin Care Tips: 5 reasons why your kin looks so dull and solution to prevent skin from dullness

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे