सिरदर्द ही नहीं, चेहरे के दाग-धब्बे भी दूर करती है एस्पिरिन की गोली, ऐसे बनाएं फेसपैक

By उस्मान | Updated: February 23, 2018 12:30 IST2018-02-23T12:21:41+5:302018-02-23T12:30:46+5:30

त्वचा की देखभाल के लिए अब आपको महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है, यह सस्ता उपाय आजमाकर देखें।

try this aspirin face packs to get rid acne and other skin problems | सिरदर्द ही नहीं, चेहरे के दाग-धब्बे भी दूर करती है एस्पिरिन की गोली, ऐसे बनाएं फेसपैक

सिरदर्द ही नहीं, चेहरे के दाग-धब्बे भी दूर करती है एस्पिरिन की गोली, ऐसे बनाएं फेसपैक

एस्पिरिन गोली को सिरदर्द से राहत पाने के लिए खाया जाता है। क्या आप जानते हैं कि आप इस गोली का इस्तेमाल त्वचा को निखारने के लिए भी कर सकते हैं। बेशक यह बात आपको अजीब लग सकती है लेकिन ऐसा हो सकता है। अगर आप त्वचा की देखभाल के लिए महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं, तो अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। अब आप एक रुपये से भी कम में मिलने वाली एस्पिरिन की गोली से भी चमकती और दमकती त्वचा पा सकते हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार, एस्पिरिन में पाए जाने वाले केमिकल सैलिसिलिक एसिड तत्व की तरह काम करता है। यह एक ऐसा तत्व है, जो कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में पाया जाता है।  

स्किन पर सैलिसिलिक एसिड का क्या प्रभाव पड़ता है

-यह त्वचा के छिद्रों को साफ करता है और मुंहासे नहीं होने देता। 
-यह डेड स्किन सेल्स को हटा देता है और नमी को बेहतर तरीके से अवशोषित करने में त्वचा की मदद करता है। 
-यह त्वचा फ्री रैडिकल सेल्स को डैमेज होने से बचाता है। 
- इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जिससे फाइन लाइन्स कम होती हैं। 
-यह आपकी स्किन के नेचुरल पीएच बैलेंस को बरकरार रखता है। 

आपको चाहिए ये चीजें

-5 एस्पिरिन की गोलियां
-1 चम्मच शहद 
-पानी  

ऐसे बनाएं फेसपैक

-गोलियों को पीसकर पाउडर बना लें और उसे पानी में मिला लें। 
-इसमें शहद मिलाएं। चेहरा को साफ कर लें और इस मिश्रण को लगाएं। 
-इसे दस से पंद्रह मिनट लगा रहने दें। सूखने के बाद स्क्रब करें। 
-इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें और सूखने दें। 
-इसके बाद चेहरे पर कोई अच्छा मोश्चोराइजर लगाएं। 

इस बात का रखें ध्यान

इस पैक का फेस पर इस्तेमाल करने से आपको एक पैच टेस्ट कर लेना चाहिए। इससे आपको किसी भी तरह के साइड इफेक्ट से बचने में मदद मिल सकती है।  

Web Title: try this aspirin face packs to get rid acne and other skin problems

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे