गर्मियों में होठों के कालेपन से छुटकारा पाने के 5 टिप्स

By उस्मान | Updated: May 27, 2018 07:28 IST2018-05-27T07:28:55+5:302018-05-27T07:28:55+5:30

इन टिप्स को अपनाकर आप भीषण गर्मी से खराब हुए अपने होठों का कोमल और खूबसूरत बना सकती हैं।

tips to prevent your lips from tanning and darkening during summer | गर्मियों में होठों के कालेपन से छुटकारा पाने के 5 टिप्स

गर्मियों में होठों के कालेपन से छुटकारा पाने के 5 टिप्स

गर्मियों में धूप, धूल और पसीने से होठों की रंगत उड़ जाती है और उनमें कालापन आ जाता है। होठों की स्किन बेहद नाजुक होने के कारण इनकी अतिरिक्त देखभाल की ज़रुरत होती है।ब्यूटी एक्पर्ट ज्योति नंदन आपको कुछ टिप्स दे रहें हैं, जिनके द्वारा आप भीषण गर्मी में अपने होठों का कोमल और खूबसूरत बना सकती हैं।

1) सनस्क्रीन के साथ लिप बाम

आजकल लिप बाम और लिपस्टिक आसानी से उपलब्ध हैं। आप एसपीएफ 20 वाले प्रोडक्ट्स का चयन करें। 

2) पपड़ी उतारना

चेहरे की तरह होठों पर भी स्क्रबिंग करें। इसके लिए चीनी और शहद का स्क्रब बनाएं। इसे तर्जनी उंगली से होठों पर लगाकर रगडें और गर्म पानी से धोएं। इसके बाद बादाम तेल लगाकर मोश्चोराइज करें।  

3) नींबू, चुकंदर का रस लगायें

होठों को कोमल बनाने के लिए आलू, नींबू और चुकंदर रगडें और रात को इनका रस लगाएं। अगली सुबह गुनगुने पानी से धो लें। 

4) हाइड्रेटेड रहें

होठों को मुलायम और कोमल बनाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। दिन में कम से कम दस गिलास पानी पियें। 

यह भी पढ़ें- इन 5 प्रोडक्ट्स को रोज यूज करने से बिगड़ सकती है आपकी खूबसूरती

5) स्मोकिंग से बचें

स्मोकिंग से होठों की रंगत ख़त्म हो सकती है और वो काले हो सकते हैं। इसलिए स्मोकिंग से बचें। 

(फोटो- पिक्साबे) 

Web Title: tips to prevent your lips from tanning and darkening during summer

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे