इन 5 प्रोडक्ट्स को रोज यूज करने से बिगड़ सकती है आपकी खूबसूरती

By उस्मान | Published: May 26, 2018 12:06 PM2018-05-26T12:06:42+5:302018-05-26T12:06:42+5:30

रोजाना प्राइमर लगाने से छिद्र बंद हो सकते हैं जिससे आपको पसीना और ब्रेकआउट्स का खतरा होता है।

beauty tips do not use these beauty products daily basis | इन 5 प्रोडक्ट्स को रोज यूज करने से बिगड़ सकती है आपकी खूबसूरती

इन 5 प्रोडक्ट्स को रोज यूज करने से बिगड़ सकती है आपकी खूबसूरती

अगर आपको किसी एक ब्यूटी प्रोडक्ट्स से प्यार है, तो जाहिर है आप उसे बार-बार यूज करना चाहेंगी। लेकिन कुछ प्रोडक्ट्स को रोजाना यूज करने से नुकसान भी हो सकते हैं। ब्यूटी एक्सपर्ट ज्योति नंदन आपको बता रही हैं कि आपको किन-किन प्रोडक्ट्स को रोजाना यूज नहीं करना चाहिए। 

1) वाटरप्रूफ मस्कारा

इसमें कोई शक नहीं है कि मस्कारा आपकी आंखों को एक बेहतर लुक देता है। लेकिन वाटरप्रूफ मस्कारा के डेली यूज से आपकी पलकें ड्राई हो सकती हैं।

2) लिप बाम

लिप बाम का अधिक इस्तेमाल करने से आपके होंठ और ज्यादा खराब हो सकते हैं। इससे आपके होंठ मोश्चोराइज रहने के लिए मेडिकेटेड लिप बाम पर निर्भर रहने लगते हैं। 

3) प्राइमर

रोजाना प्राइमर का इस्तेमाल करना एक बुरा विचार हो सकता है। इसमें सिलिकॉन्स होते हैं, जो छिद्रों को बंद कर सकते हैं जिससे आपको पसीना और ब्रेकआउट्स का खतरा होता है। 

4) ड्राई शैम्पू

बेशक इसके इस्तेमाल से आपके समय की बचत होती है लेकिन इसके अधिक इस्तेमाल से आपके बालों को नुकसान हो सकता है और वो टूट सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- इंस्टेंट निखार पाने के लिए पपीता में मिलाएं ये एक चीज, कई हफ्तों तक बना रहेगा ग्लो

5) कंडीशनर

आपको हफ्ते में केवल एक या दो बार ही कंडीशनर का इस्तेमाल करना चाहिए। प्रोटीन से भरपूर कंडीशनर से आपके बालों का नॉर्मल पीएच बैलेंस बिगड़ सकता है और आपके बाल बेजान हो सकते हैं।  

(फोटो- पिक्साबे) 

Web Title: beauty tips do not use these beauty products daily basis

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे